कांग्रेस नेता प्रशांत जगताप (सोर्स: सोशल मीडिया)
Prashant Jagtap Statement: केंद्र, राज्य और पुणे महानगरपालिका तीनों जगह सत्ता में रहते हुए भी भाजपा कोई ठोस विकास नहीं कर सकी। उलटे, सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देने का काम सत्ताधारियों ने किया है। विकास का कोई एजेंडा न होने के कारण भाजपा के वाचालवीर नेता विवादित बयानबाजी में लगे हैं। भाजपा के एक पूर्व मंत्री द्वारा मेरे खिलाफ दिया गया आपत्तिजनक बयान इसी का उदाहरण है। यह बात पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता प्रशांत जगताप ने कही।
प्रशांत जगताप ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘पार्टी विद डिफरेंस’ का नारा देने वाली भाजपा को विकास पर बात करनी चाहिए। मुद्दों पर होने वाले चुनाव को गाली-गलौज तक न ले जाएं। जनता आपको सबक सिखाए बिना नहीं रहेगी।
पुणे महानगरपालिका प्रभाग क्रमांक 18 (वानवडी–सालुखे विहार) से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार प्रशांत जगताप, रत्नप्रभा जगताप, एडवोकेट साहिल केदारी और शमिका जांभुलकर इन चारों ने सोमवार को भव्य बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। रैली को मिले जबरदस्त जनसमर्थन और स्वागत को देखते हुए चारों उम्मीदवारों ने जीत का भरोसा जताया।
रैली की शुरुआत बधाई चौक से हुई। इसके बाद रिम्स स्कूल, केदारीनगर, संविधान चौक, रुबी हॉल हॉस्पिटल चौक, शेवकर वस्ती और होले मला होते हुए रैली का समापन जगताप चौक पर किया गया।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र जिला परिषद चुनाव की तारीखों को हुआ ऐलान, 5 फरवरी को 12 जिलों में वोटिंग, जानें पूरा चुनावी शेड्यूल
प्रशांत जगताप ने कहा कि मैं और मेरा परिवार पिछले करीब 25 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हैं। इस दौरान वानवडी–सालुंखे विहार क्षेत्र के नागरिकों ने मतों के माध्यम से हमें भरपूर स्नेह दिया है। उन सभी मतदाताओं का मैं सदैव ऋणी हूं और अब तक इस क्षेत्र की सेवा करता आया हूं। आगे भी सेवा जारी रखूंगा। आने वाले समय में हमारे क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे। इसके लिए मतदाता हम चारों कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंत्री दिलीप कांबले पर निशाना साधते हुए जगताप ने दोहराया कि विकास से ध्यान भटकाने वाली बयानबाजी से जनता प्रभावित नहीं होगी।