पुणे महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Municipal Corporation Election: पुणे मनपा चुनाव में नामांकन वापसी का आज शुक्रवार को आखिरी दिन है। दोपहर तीन बजे के बाद उम्मीदवारों की पूरी तस्वीर साफ हो आएगी।
भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच गठबंधन को लेकर अब तक बातचीत जारी है, इसलिए यह तय नहीं हो पाया है कि चुनाव त्रिकोणीय होगा या चतुष्कोणीय, गुरुवार दोपहर तीन बजे तक शहर के विभिन्न प्रभागों से कुल 68 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
ऐसे में आखिरी दिन और कितने उम्मीदवार नाम वापस लेते हैं और उसके बाद क्या तस्वीर बनती है, इस पर सबकी नजरें टिकी है, पुणे महानगरपालिका के चुनाव अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रभाग क्रमांक 1, 2 और 6 से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है।
प्रभाग क्रमांक 3, 4 और 5 से 9 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जबंकि प्रभाग 7 और 12 से चार उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। प्रभाग 8 और से छह उम्मीदवारों ने, वहीं प्रभाग 10, 11 और 31 से तीन उम्मीदवारों अपने आवेदन वापस लिए हैं।
पुणे और पिंपरी-चिंचवड महापालिका चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। राष्ट्रवादी कसोस पार्टी (अजीत पवार गुट) के प्रमुख अजीत पवार ने गुरुवार को अहम बयान देते हुए कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड महापालिकाओं के लिए गठबंधन को लेकर उपमुख्यामंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से बातचीत चल रही है।
प्रभाग क्रमांक 13 और 14 से दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है, लेकिन प्रभाग 15, 16 और 17 से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया है, जिससे इन प्रभागों में कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है। प्रभाग 18, 19 और 41 से कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: पुणे मेट्रो में अब ऑनलाइन मिलेगा खोया सामान, नई सुविधा शुरू
इसके अलावा प्रभाग 20, 21 और 26 से दो उम्मीदवारों ने जबकि प्रभाग 22, 23 और 24 से तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिया है। इसी तरह प्रभाग 25, 27 और 28 से दी उम्मीदवारों ने, प्रभाग 29, 30 और 32 से चार उम्मीदवारों ने, प्रभाग 33, 34 और 35 से आठ उम्मीदवारों ने तथा प्रभाग 36, 37 और 38 से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। प्रभाग 39 और 40 से भी दो-दो उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की जानकारी दी गई है। शहर में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की युति और आधाड़ियों को लेकर अब तक स्पष्टता नहीं है।