पुणे मेट्रो (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे की मेट्रो लाइन 3, जो हिंजवडी को शिवाजीनगर से जोड़ेगी, जल्द ही पुणेवासियों के दैनिक जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगी। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेनों का संचालन केवल महिला पायलट करेंगी।
पुणे मेट्रो का यह फैसला ‘नारी शक्ति’ को सशक्त करने और उन्हें आगे बढ़ाने का एक मजबूत उदाहरण है। यह पहल ऐसे समय में शुरू की जा रही है जब 22 सितंबर, सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत हुई है। इस पावन अवसर पर मेट्रो का संचालन महिलाओं को सौंपना ‘नारी शक्ति’ का सबसे बेहतरीन सम्मान है।
इन महिलाओं को तीन महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें 200 किलोमीटर तक का पर्यवेक्षित वाहन चलाने का दिन-रात का प्रशिक्षण शामिल है। तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी में लंबे समय तक बने रहने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन महिला पायलटों ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी योग्यता साबित की है।
इन महिला पायलटों ने मान डिपो (स्टेशन नंबर 1) से बालेवाडी स्टेडियम (स्टेशन नंबर 10) के बीच चार सफल ट्रायल रन पूरे किए हैं। हिंजवडी के आईटी हब को शिवाजीनगर के केंद्रीय व्यापार केंद्र से जोड़ने वाली यह पुणे मेट्रो लाइन 3 लाखों यात्रियों के लिए जीवन रेखा साबित होगी।
ये भी पढ़ें :- B R Patil का भाजपा पर वार – “वोट चोर कौन, भाजपा कार्यकर्ता या चुनाव अधिकारी?
‘पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड’ (PITCMRL) ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। फ्रेंच अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘केओलिस’ को 10 साल का संचालन – अनुबंध मिला है, जिसके तहत 100 महिला पायलटों को मेट्रो चलाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस पहल से सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। पुणे और उसके आसपास की 100 युवा महिलाओं को विशेष रूप से इस काम के लिए चुना गया है।