
अजित पवार Vs मुरलीधर मोहोल (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Nikaay Chunaav: आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में “शत-प्रतिशत भाजपा” का लक्ष्य तय किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिला चुनाव प्रमुख और प्रभारी की नियुक्ति कर ‘एक कदम आगे बढ़ाया है। खास बात यह है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के गढ़ माने जाने वाले पुणे जिले में भाजपा अब ‘देवाभाऊ पैटर्न’ लागू करने की तैयारी में है।
पुणे में मंत्री चंद्रकांत पाटिल, माधुरी मिसाल और सिद्धार्थ शिरोले जैसे दिग्गज नेता होते हुए भी जिम्मेदारी नवोदित नेता गणेश बिडकर को सौंपी गई है। यहीं पिचि में पूर्व सांसद अमर साबले, विघ सदस्य अमित गोरखे और प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे जैसे नेता होते हुए भी विधायक शंकर जगताप को चुनाव प्रमुख बनाया गया है। पुणे जिला चुनाव प्रभारी के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल को नियुक्त किया गया है। साथ ही, पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के पदसिद्ध अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। इस तरह से फडणवीस ने पुणे जिले की स्थानीय निकाय चुनावों पर पूरी कमांड बना ली है।
पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं और यह विश्वास सार्थक साबित करने की गारंटी देता हूं। आगामी चुनावों के लिए मैं माइक्रो प्लानिंग, कार्यकर्ताओं का संगठन, पदाधिकारियों से संवाद और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत रहूंगा। – शंकर जगताप, विधायक
ये भी पढ़ें :- Baramati में चुनावी सरगर्मी तेज, अजित पवार तय करेंगे किसे मिलेगा ‘नगराध्यक्ष’ का ताज
महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी राजनीतिक ताकत झोंक कर केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल को अध्यक्ष पद से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। अब भाजपा ने मोहोल को पुणे जिला चुनाव प्रभारी बनाकर अजित पवार को उनके ही गढ़ में घेरने का निर्णय लिया है। ऐसे में एक बार फिर “पवार बनाम मोहोल मुकाबला देखने को मिलेगा। भाजपा ने आगामी पुणे जिले के महापलिका, जिए, पंचायत समिति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल को जिला चुनाव प्रभारी (जिला प्रमुख) नियुक्त किया है जबकि पूर्व सभागृह नेता गणेश बीडकर को शहर चुनाव प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।






