प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोेशल मीडिया )
Pune News In Hindi: समान जलापूर्ति योजना के तहत बनाई गई टंकियों की पाइपलाइन बिछाने का काम अधर में लटका हुआ है। साल 2023 में इस काम के लिए समय-सीमा बढ़ाए जाने के बावजूद अब तक यह पूरा नहीं हो सका है।
साथ ही पानी का मीटर लगाने का काम भी अधूरा है. जानकारी के अनुसार अभी भी लगभग 80 हजार मीटर लगाए जाने बाकी हैं। पुणे मनपा ने शहर की जल वितरण व्यवस्था में होने वाली 40 प्रतिशत बर्बादी (लीकेज) को रोकने और नागरिकों को समान रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की थी।
इस योजना को अगले 30 वर्षों की जरूरतों और शहर की संभावित 49 लाख 21 हजार 663 की आबादी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। मई 2015 में मनपा की जनरल बॉडी ने इसे मंजूरी दी थी, जिसके बाद 2,435 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए गए थे।
परियोजना सलाहकार के ब्लूप्रिंट के अनुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर 82 जल भंडारण टैंक, 1268.97 किमी लंबी वितरण पाइप लाइन, टैंकों को पानी सप्लाई करने वाली 101.54 किमी लंबी लाइनें, 2 लाख 39 हजार पानी के मीटर, 7 नागरिक सुविधा केंद्र और 6 नए पंपिंग स्टेशन बनाए जाने थे। टेंडर की शर्तों के अनुसार ये काम 36 महीनों में पूरे होने थे लेकिन अब तक पांच बार डेडलाइन बढ़ाए जाने के बाद भी काम अधूरा है। पानी के मीटर लगाने का नागरिकों और राजनीतिक दलों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है, जिससे यह काम रुक गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune में कई रुटों के ट्रैफिक डायवर्ट, 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक ट्रैफिक में बड़ा बदलाव
ठेकेदार को बार-बार समय-सीमा बढ़ाने का लाभ दिया गया है फिर भी काम अधूरा है। काम समय पर पूरा करने के लिए ठेकेदार पर प्रतिदिन 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए तभी यह परियोजना समय पर पूरी होगी।
-विवेक वेलणकर, अध्यक्ष, सजग नागरिक मंच