
चांदनी चौक फ्लाईओवर (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित चांदनी चौक पर फ्लाईओवर बनने के बाद ट्रैफिक की रफ्तार तो बढ़ी है, लेकिन ट्रैफिक जाम और पैदल यात्रियों की सुरक्षा की समस्या अभी भी बरकरार है।
इस फ्लाईओवर का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अगस्त 2023 में किया था, लेकिन अब तक सर्विस रोड का काम पूरा नहीं हुआ है और सुरक्षित पैदल मार्ग की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है।
इसकी वजह से चांदनी चौक क्षेत्र में नागरिक लंबा चक्कर लगाने के बजाय सीधे हाईवे पार करते नजर आते हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों के बीच से सड़क पार करना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इस अव्यवस्था का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं।
यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग तक सुरक्षित पहुंचाने और एसटी बस स्टॉप से बावधन तक आने-जाने में सुविधा हो, इसके लिए लगभग 120 मीटर लंबा लोहे का पैदल पुल बनाया जा रहा है। यह पुल चांदनी चौक स्थित एसटी बस स्टॉप से लेकर ईरानी कैफे, बावधन तक रहेगा, लेकिन पुल के निर्माण के लिए कुछ समय के लिए सर्विस रोड और उपमार्ग बंद करने की जरुरत पड़ेगी।
ऐसे में ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए पुलिस विभाग से अनुमति मांगी है। पश्चिमी प्रवेश द्वार पर अधूरी सुविधाएं चांदनी चौक को पुणे का पश्चिमी प्रवेश द्वार माना जाता है।
यहां से मुंबई, बेंगलुरु, कोल्हापुर, सांगली, सातारा जैसी दिशाओं में जाने वाली लंबी दूरी की बसें तथा हिंजवडी, चाकण और पिरंगुट जैसे औद्योगिक क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं, इसलिए नागरिकों की मांग है कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा और सर्विस रोड का काम शीघ्र पूरा किया जाए।
ये भी पढ़ें :- Pune Metro विस्तार को मंजूरी, 16 किमी में 14 नए स्टेशन बनेंगे
पुलिस की अनुमति मिलते ही चरणबद्ध तरीके से काम पूरा किया जाएगा। सेवा मार्गों में कुछ तकनीकी अड़चनें है। लेकिन हमारा प्रयास है कि यह पुल इसी वर्ष पूरा हो। पैदल पुल का काम जारी है।
– अमोल भुरे, परियोजना अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण






