राहुल कलाटे और नाना काटे (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड़ महानगर पालिका चुनाव इस बार केवल सत्ता का संघर्ष नहीं, बल्कि ‘हाई वोल्टेज’ सियासी जंग का मैदान बन गया। शहर के कई प्रभागों में मुकाबला इतना कड़ा था कि राजनीतिक विश्लेषकों की धड़कनें भी तेज रहीं।
चुनावी मैदान में विधानसभा उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे के पुत्र सिद्धार्थ बनसोडे, सांसद श्रीरंग बारणे के पुत्र सिद्धेश्वर बारणे, और पूर्व विधायक विलास लांडे के भतीजे विराज लांडे जैसे ‘सियासी विरासत’ वाले चेहरों ने पूरी ताकत झोंक दी थी।
वहीं, राहुल कलाटे, नाना काटे, सीमा सावले और राहुल जाधव जैसे अनुभवी दिग्गजों की मौजूदगी ने इस रण को बेहद दिलचस्प बना दिया। नतीजों ने जहां कई स्थापित क्षत्रपों और वरिष्ठ नेताओं को करारा झटका देकर जमीन पर ला खड़ा किया, वहीं दूसरी ओर मतदाताओं ने युवा ऊर्जा और नए विजन पर भरोसा जताते हुए बदलाव की नई इबारत लिख दी है।
वार्ड क्रमांक 25 में भाजपा के राहुल कलाटे और राष्ट्रवादी के मयूर कलाटे के बीच सीधी टक्कर हुई। एक ही उपनाम होने से यह मुकाबला खासा दिलचस्प रहा। इस चुनाव में भाजपा के राहुल कलाटे ने बड़े मतों के अंतर से जीत दर्ज कर अपनी ताकत साबित की।
विधानसभा चुनाव लड़ चुके राहुल कलाटे के लिए यह हार राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वार्ड क्रमांक 1 में राष्ट्रवादी के यश साने और भाजपा के गणेश मयेकर के बीच मुकाबले में यश साने विजयी रहे। पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष सीमा सावले की हार इस चुनाव का बड़ा झटका मानी जा रही है। वार्ड क्रमांक 8 में राष्ट्रवादी की सीमा सावले के सामने भाजपा के सुहास कांबले थे। इस मुकाबले में सुहास कांबले ने जीत दर्ज की।
बारणे परिवार की भिड़ंत भी शहर में चर्चा का विषय बनी। भाजपा के सिद्धेश्वर बारणे बनाम शिवसेना के विश्वजीत बारणे के मुकाबले में शिवसेना के विश्वजीत बारणे ने जीत हासिल की। सांसद श्रीरंग बारणे के पुत्र सिद्धेश्वर बारणे की हार को भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है। वहीं भाजपा के ही वरिष्ठ नेता विलास मडीगेरी के सामने राष्ट्रवादी के तुषार सहाणे थे, जिसमें तुषार सहाणे विजयी रहे।
वार्ड क्रमांक 7 में राष्ट्रवादी के विराज लाडे और भाजपा के संतोष लोटे के बीच कड़ी टक्कर हुई। पूर्व विधायक विलास लांडे के भतीजे विराज लाडे ने जीत हासिल कर लांडे परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया। वार्ड क्रमांक 2 में भाजपा के पूर्व महापौर राहुल जाधव और राष्ट्रवादी के विशाल आहेर आमने-सामने थे। इस मुकाबले में राहुल जाधव ने जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व साबित किया।
भाजपा के राजू मिसाल और राष्ट्रवादी के धनंजय कालभोर के बीच मुकाबले में राजू मिसाल विजयी रहे। वहीं वार्ड क्रमांक 9 में राष्ट्रवादी के सिद्धार्थ बनसोडे और भाजपा के कमलेश वालके के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें सिद्धार्थ बनसोडे ने जीत दर्ज कर विधानसभा उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे परिवार की राजनीतिक ताकत चरकरार रखी।
पिंपरी चिंचवड़ से नवभारत लाइव के लिए अमोल येलमार