शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pawar Family Will Not Celebrate Diwali: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने गुरुवार को घोषणा की कि पवार परिवार इस वर्ष दिवाली का त्यौहार नहीं मनाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
सुप्रिया सुले ने यह भी स्पष्ट किया कि पुणे के बारामती क्षेत्र के गोविंदबाग में पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रम के तहत दिवाली पड़वा के अवसर पर होने वाला वार्षिक दिवाली समारोह इस वर्ष स्थगित रहेगा। इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदारों से मिलने-मिलाने के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारी चाची भारती प्रतापराव पवार का हाल ही में निधन हो गया। वह हम सभी के लिए मां के समान थीं। उनके निधन के बाद पवार परिवार ने सामूहिक रूप से इस वर्ष दिवाली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
आमच्या काकी सौ भारती प्रतापराव पवार यांचे नुकतेच निधन झाले. त्या आम्हा सर्वांसाठी आईसमान होत्या. म्हणूनच आम्ही सर्व पवार कुटुंबीयांनी मिळून यावर्षीची दिवाळी साजरी न करण्याचा निर्णय घेतला आहे. त्यामुळे दरवर्षी गोविंदबाग, बारामती येथे होणारी दिवाळी आणि दिवाळीच्या पाडव्यानिमित्त… — Supriya Sule (@supriya_sule) October 16, 2025
बता दें कि भारती, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के छोटे भाई प्रतापराव पवार की पत्नी थीं। उनका निधन मार्च 2025 में हुआ था। उनके निधन ने पूरे पवार परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। सुप्रिया सुले ने इस शोक की भावना को बनाए रखते हुए दिवाली त्यौहार को त्यागने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें:- 20 साल से आंखों में धूल झोक रहा था बांग्लादेशी! फर्जी पासपोर्ट से की विदेश यात्रा, मुंबई से गिरफ्तार
इस घोषणा के बाद राजनीतिक और सामाजिक जगत में पवार परिवार की संवेदनशीलता और पारिवारिक मूल्य को लेकर चर्चा हो रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी इस फैसले का सम्मान किया है।
पवार परिवार का यह कदम यह दर्शाता है कि व्यक्तिगत शोक और पारिवारिक भावना के चलते कभी-कभी सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों को स्थगित करना आवश्यक हो सकता है। इस वर्ष की दिवाली उनके लिए केवल शोक और स्मरण का अवसर रहेगी।