
मां- बेटे अपने ही कुत्ते को बेरहमी से पीटा, पेड़ से लटकाकर ले ली जान
पुणे: महाराष्ट्र से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के पुणे में एक कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार डालने के आरोप में मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले पर पुलिस ने बताया कि मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके में कथित तौर पर एक कुत्ते को मार डाला गया, जिसके बाद प्रभावती जगताप और महिला के बेटे ओंकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना का जिक्र शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भी सोशल मीडिया पर किया। वहीं, कुत्तों के लिए आश्रय गृह संचालित करने वाले ‘मिशन पॉसिबल फाउंडेशन’ की पशु अधिकार कार्यकर्ता पद्मिनी स्टंप ने पुणे ग्रामीण पुलिस से संपर्क किया और मां एवं बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
यहां पढ़ें – गुलमर्ग आतंकी हमला: दो और सैनिक शहीद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार, इलाका सेना के कब्जे में
इस बाबत पौड रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष गिरिगोसावी ने जानकारी दि की, ‘‘प्रभावती ने बीते 22 अक्टूबर को कथित तौर पर ‘लैब्राडोर’ नस्ल के अपने पालतू कुत्ते पर डंडे से हमला किया। इसके बाद उसके बेटे ओंकार ने कुत्ते को एक पेड़ से लटका दिया। हमने उन पर भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।”
पुलिस ने बताया कि कुत्ते को मारने से पहले परिवार ने पिंपरी की रहने वाली एक महिला को फोन कर उसे कुत्ते को ले जाने के लिए कहा था क्योंकि महिला को कुत्ते पालना पसंद है। ‘मिशन पॉसिबल फाउंडेशन’ ने बताया कि, सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इससे पहले परिवार कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले गया था और उन्हें रेबीज सहित कुछ जांच कराने के लिए कहा गया था। उन्हें लगा कि कुत्ते को रेबीज था, इसलिए मां-बेटे ने उसे मार दिया।
यहां पढ़ें – चक्रवात ‘दाना’ पहुंचा ओडिशा, बंगाल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, निचले इलाकों में जलभराव
इस खबर के सामने आने के बाद से ही लोगों में इसे लेकर भयंकर आक्रोश है। लोग निर्दोष पालतू कुत्ते के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। जानकारी दें कि इससे पहले पुणे में ऐसी ही एक घटना का पता टला था। यहां की एक मासुम पिल्ले को जिंदा जला दिया गया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)






