डांस बार (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri News In Hindi: राज्य में डांस बार पर प्रतिबंध होने के बावजूद पुणे और मुंबई की सीमा से लगे मावल तालुका में एक बार फिर लेडीज डांस बार का धंधा खुलेआम शुरू हो गया है। डांस फ्लोर पर 30-35 डांसर (युवतियां), नोटों की बारिश। इस प्रकार का पूरा दृश्य एक स्टिंग ऑपरेशन में उजागर हुआ है।
विशेष बात यह है कि विभागीय पुलिस अधिकारी सत्यसाई कार्तिक के तबादले के बाद मावल क्षेत्र में बंद पड़े अवैध धंधे फिर से जोरों पर शुरू हो गए हैं। पुणे-मुंबई पुराने हाईवे पर कान्हे फाटा से कामशेत के बीच मुख्य सड़क के किनारे तीन डांस बार खुलेआम चल रहे हैं।
जहां प्रतिदिन लाखों रुपये उड़ाए जा रहे हैं। ग्रामीण पुलिस द्वारा जानबूझकर अनदेखी किए जाने का आरोप भी सामने आ रहा है। मध्यरात्रि तक चलने वाले इन बारों को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है? यह बड़ा सवाल उठ रहा है। स्थानीय पुलिस को इसकी “कोई जानकारी नहीं” होना और भी ज्यादा आश्चर्यजनक है।
स्टिंग ऑपरेशन में अश्लील नृत्य और लड़कियों पर ग्राहकों द्वारा उड़ाई जाने वाली लाखों की नकदी साफ दिखाई देती है। ऑर्केस्ट्रा बार के नाम पर चल रहे इन बारों में शराब बिक्री के साथ युवतियों का अश्लील डांस किया जा रहा है।
बार में नृत्य करने वाली लड़कियों की संख्या लगभग 25-35 है और वे ग्राहकों के सामने बेहद कम कपड़ों में प्रदर्शन करती दिखती हैं। पुणे-मुंबई पुराने हाईवे किनारे चल रहे इन खुलेआम डांस बारों में आधी रात तक चलने वाले इन ठिकानों पर शहर व आसपास के कुछ अपराधी भी आते हैं, इसकी चर्चा स्थानीय स्तर पर बढ़ रही है। इससे भविष्य में बड़े अपराध या घटनाओं की आशंका जताई जा रही है। ये डांस बार अब नए पनवेल की तरह बदनाम होते जा रहे हैं।
IPS अधिकारी सत्यसाई कार्तिक ने लोणावला में पदभार संभालने के बाद लोणावला, कार्ला, पवनानगर, वड़गांव मावल, कामशेत क्षेत्र में चल रहे कई अवैध धंधों पर कार्रवाई की थी। वड़गांव में दो डांस बार, वेश्यावृत्ति, बिना लाइसेंस शराब बिक्री, तथा फार्महाउस पार्टियों पर भी अंकुश लगाया गया था। लेकिन उनके तबादले के बाद ये सभी अवैध धंधे फिर से धड़ल्ले से शुरू हो गए है।
ये भी पढ़ें :- Pune News: नवले ब्रिज बना ‘मौत का जाल’, नागरिकों का आक्रामक महामृत्युंजय आंदोलन
आज मावल में खुलेआम सब कुछ उपलब्ध है। इसलिए सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस अधीक्षक या विभागीय अधिकारी अब कार्रवाई करेंगे? कामशेत व वडगांव में चल रहे डांस बार और स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो के बारे में जब संबंधित पुलिस अधिकारियों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।