पुरंदर एयरपोर्ट (pic credit; social media)
Purandar Airport: बहुप्रतीक्षित पुरंदर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी प्रगति की है। हवाई अड्डे के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सात गांवों में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रक्रिया नवंबर 2025 के पहले पखवाड़े तक पूरी हो जाएगी।
पुरंदर तहसील के पारगाव मेमाणे, कुंभारवलण, एखतपुर, मुंजवडी, खनवड़ी, उदाचीवाडी, बनपुरी इन सात गांवों में संयुक्त मापन का कार्य 16 अक्टूबर को पूरा कर लिया गया है। यह सर्वेक्षण हवाई अड्डे के लिए आवश्यक जमीन की सटीक सीमाएं तय करने के लिए जरूरी था। भूमि अधिग्रहण विभाग के अनुसार, अब अगला चरण मुआवजे के निपटारे का होगा, जो 20 नवंबर से शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- दीपावली पर Pune ST की बड़ी कमाई, 10 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर