प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Khutbav-Hadapsar Bus Service: पुणे महानगर परिवहन महामंडल ने खुटबाव (दौंड तालुका) से हडपसर तक नई बस सेवा की शुरुआत कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। यह नई सुविधा खुटबाव, नाथाचीवाड़ी, लडकतवाड़ी और खामगांव फाटा होते हुए पुणे-सोलापुर हाईवे के मार्ग पर हडपसर तक संचालित होगी। नए रूट के शुरू होने से दौंड तालुका का ग्रामीण क्षेत्र अब अधिक व्यवस्थित और सुविधा जनक तरीके से पुणे शहर से जुड़ सकेगा।
दौंड तालुका का खुटबाव क्षेत्र लंबे समय से सीधी परिवहन सुविधा की मांग कर रहा था। ऐसे में यह रूट स्थानीय नागरिकों के दैनिक आवागमन को काफी आसान बनाएगा। ग्रामीण, कामकाजी लोग, छात्र और व्यवसायियों को अब पुणे शहर तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नई बस सेवा के कारण समय और खर्च दोनों में बचत होगी।
नई बस सेवा कुल 45 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 87 निर्धारित स्टॉप पर रुकेगी। इस यात्रा का किराया 80 रुपये रखा गया है, जो नियमित यात्रियों के लिए किफायती विकल्प साबित होगा। बस के तय रूट में खुटबाव से शुरू होकर नाथाचीवाड़ी, लडकतवाड़ी, खामगांव फाटा और उसके बाद पुणे–सोलापुर हाईवे के रास्ते हडपसर तक पहुंचने का मार्ग शामिल है।
यह भी पढ़ें :-जालना में सड़क हादसों का कहर: 10 माह में 298 मौतें, 459 लोग हुए विकलांग
इस बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर खुटबाव के ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर पीएमपी बस के ड्राइवर और कंडक्टर का स्वागत व सम्मान किया। गांव के लोगों ने इस नई सुविधा पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे अब ग्रामीण-शहरी संपर्क मजबूत होगा और रोजमर्रा का सफर आसान बनेगा।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। सभी ने मिलकर इस नई पीएमपी बस सेवा का स्वागत किया और इसे ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य भाऊसाहेब ढमढेरे, उपसरपंच निखिल थोरात, नाना थोरात, शिवाजी थोरात, राजाराम थोरात, दशरथ थोरात, महेंद्र गरुड़, नवनाथ थोरात, शरद शेलार, कोंडिबा थोरात सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।