मुंबई-पुणे में झमाझम, गडचिरोली में 6 रास्ते बंद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पुणे: मंगलवार का दिन महाराष्ट्र के लिए भारी बारिश और परेशानी लेकर आया। राज्यभर में मानसून ने अपना प्रचंड रूप दिखाया और बीते 24 घंटों में कई जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। बारिश की तीव्रता इतनी अधिक रही कि कई शहरों की सड़कें जलमग्न हो गईं, निचले इलाके डूब गए और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
कई जगह पुलों के ऊपर से पानी बहने लगा, तो कहीं बायपास की सुरक्षात्मक दीवारें टूटकर बह गईं। ग्रामीण इलाकों में नदियों और नालों में उफान से कई जिला मार्ग पूरी तरह बंद हो गए, जिससे सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया।
भारत मौसम विभाग ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी जैसे कोकण क्षेत्र के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि गडचिरोली, भंडारा, नागपुर जैसे विदर्भ क्षेत्र के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही, गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए नागरिकों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।
मुंबई में सोमवार से मंगलवार सुबह तक 122 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम हुआ। पुणे में भी 86 मिमी तेज बारिश हुई, खासकर घाट क्षेत्रों मुलशी, तम्हिणी और सिंहगढ़ में भारी बौछारें पड़ीं। IMD ने आज फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विधानसभा में हंगामा, नाना पटोले एक दिन के लिए निलंबित, सदन में आखिर क्या हुआ
गडचिरोली में पिछले 3 दिन से मूसलधार बारिश हो रही है। सोमवार को देसाईगंज में 209 मिमी, मुरुमगांव और शंकरपुर में 130 मिमी बारिश दर्ज हुई। 6 जिला मार्ग बाढ़ में बह गए, पुलों पर पानी चढ़ा। वैनगंगा नदी के चिचडोह बैराज का गेट खोलने से नदी किनारे के गांवों को सतर्कता का अलर्ट जारी।
भंडारा में पहली ही जोरदार बारिश में मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय महामार्ग का नया बायपास बह गया। 15 किमी लंबे बायपास की सिमेंट सुरक्षा कड़ियाँ टूट गईं, जिससे मिट्टी भी खिसकने लगी है। सांसद ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया। भारी वाहनों की आवाजाही से खतरा बढ़ा।
नागपुर और यवतमाल में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। नागपुर में 19 मिमी, अकोला में 24 मिमी, चंद्रपुर में 28 मिमी बारिश दर्ज हुई। IMD ने रेड अलर्ट के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। खेतों और खुले में काम करने वालों को सावधानी की अपील।
रायगढ़ में 98 मिमी, रत्नागिरी में 112 मिमी बारिश; समुद्र में 3 मीटर ऊंची लहरें उठ रहीं।
मराठवाड़ा के औरंगाबाद में 26 मिमी, नांदेड और लातूर में हल्की से मध्यम बारिश।
मछुआरों को समुद्र में न जाने और किसानों को सतर्क रहने की सलाह।