उत्तर भारत में छाया कोहरा।
Today Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कई राज्यों में बेमौसम बारिश से राहत नहीं मिल रही तो उत्तर भारत घने कोहरे और गलन वाली सर्दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पहाड़ों पर बादल छा सकते हैं। ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला बढ़ सकता है।
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ भागों में बादल बरस सकते हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शीत लहर चलने और घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज और कल दक्षिणी हिस्सों में समुद्र पर डीप डिप्रेशन बनने से तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र में भी तापमान गिरने का अलर्ट है।
बिहार के अधिकतर जिले घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं। कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरने से कोल्ड डे का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय में कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिले कोहरे से ढके हैं। आईएमडी ने 2 दिन तक तेज शीतलहर बहने और कोल्ड डे जैसी स्थिति का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी या बारिश को लेकर अलर्ट जारी रखा है। न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री पहुंच सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान अक्षरधाम, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम, आरके पुरम, लाजपत नगर, तुगलकाबाद समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी का अनुमान है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अभी दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल, पॉल्यूशन का लेवल बढ़ा रहेगा। एक्यूआई 330 से 350 तक दर्ज किया जा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों की ओर से आ रहीं सर्द हवाओं का असर हरियाणा और पंजाब पर पड़ रहा है। इसी बीच बारिश ने मौसम खराब कर दिया है। आईएमडी का अनुमान है कि अगले 24 घंटे दौरान बादलों की आवाजाही हो सकती है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी या बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है।
राजस्थान सर्दी और कोहरे की जद में है। ज्यादातर जिलों में शीतलहर बह रही है। कई हिस्सों में घना से अति घना कोहरा, शीतलहर व अति शीत दिन रह सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रह सकता है।
झारखंड में शीतलहर से सिहरन वाली सर्दी का एहसास हो रहा है। 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया है। खूंटी में राज्य का सबसे कम तापमान 1.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। डालटनगंज में 3 डिग्री, बोकारो में 3 डिग्री है। कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Weather: विदर्भ में पारा 10°C से नीचे, गोंदिया सबसे ठंडा; पुणे-मराठवाड़ा में मौसम बिगड़ा
आईएमडी ने दक्षिण भारत के राज्यों में नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने का पूर्वानुमान जारी रखा है। आज और कल तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु में 3 दिन तक भारी बारिश होगी। चेन्नई, पुडुचेरी, कराईकल, पुदुकोट्टई, नागपट्टिनम, तंजावुर, कुड्डालोर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित है।
जम्मू-कश्मीर में लगातार न्यूनतम तापमान गिरता जा रहा है। श्रीनगर में तापमान माइनस 6 डिग्री पहुंच गया। अगले 24 घंटे में गुलमर्ग में माइनस 7.5 डिग्री, पहलगाम में माइनस 7.9 डिग्री, जम्मू शहर में 5 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। इधर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर भागों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी। ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी से मौसम काफी सर्द रहेगा।