पुणे की इमारत में लगी आग (सौजन्य-एक्स)
पुणे: पुणे के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक रिहायशी इमारत में आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है। मौके पर 4 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।
पुणे अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है। दो लोग घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुणे के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक रिहायशी इमारत में लगी आग में एक महिला की मौत हो गई है। आग बुझा दी गई है। एक घायल का इलाज चल रहा है।
#WATCH | A fire broke out at a residential building on NIBM road in Kondhwa, Pune. 4 fire tenders are present at the spot. The fire has been doused off. Two people are injured and have been sent to hospital for treatment..more details awaited: Pune Fire Department
(Visuals… pic.twitter.com/xK7nzAgvvw
— ANI (@ANI) February 9, 2025
कोंढवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनय पाटनकर ने बताया, ‘‘घटना के समय ‘फ्लैट’ में तीन लोग थे, जिसमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि 65 वर्षीय महिला और एक अन्य पुरुष अंदर फंस गए। उन्हें निकाला गया और बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।”
अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि मेज पर रखे जलते दीये से पर्दे में आग लग गई। आग बुझा दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’
आग की खबरें आए दिन सामने आ रही है। इससे पहले 8 फरवरी को पश्चिमी रेलवे के बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो के एक स्टोर रूम में शनिवार रात आग लग गई थी। हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, “आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खार स्टेशन के पास स्थित कोच डिपो के स्टोर रूम में रात करीब 10.35 बजे आग लग गई। प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई के दमकल कर्मियों ने तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। डिपो कर्मचारियों की मदद से दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया और उसे बुझा दिया।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इससे पहले जनवरी में ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड परिसर में स्थित हाइपरसिटी मॉल में आग लगने की घटना सामने आई थी। मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कपड़े की दुकान में सुबह अचानक आग लग गई थी। हालांकि, गनीमत रही कि आग लगने की घटना के दौरान मॉल में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।