73 साल का वृद्ध बोला ‘होटल चलो’ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पुणे: महिला सुरक्षा का मुद्दा दिन-ब-दिन गंभीर होता जा रहा है। हाल ही में पुणे से दुष्कर्म का मामला सामने आया जिसकी जांच जारी ही है कि फिर एक बार एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। पुणे के विश्रामबाग रोड इलाके में एक निजी क्लिनिक में 73 साल के बुजुर्ग ने अपनी उम्र का लिहाज किए बगैर 27 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट युवती के सामने अपनी सारी मर्यादा तोड़ दी।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुरेशचंद चोरडिया (73 वर्ष) शनिवार शाम क्लिनिक में गया। युवती उस समय काउंटर पर अकेली थी। आरोपी ने अचानक गलत तरिकेसे स्पर्श कर लिया और बेहूदा अंदाज में एसी मांग कर दी की लड़की ड़र गई। लेकिन उसकी गंदी हरकत यहीं नहीं रुकी। बुजुर्ग ने लड़की को पैसों का लालच देकर कहा-“होटल चलो, जो चाहो दूंगा, मेरी मर्जी से सब करना होगा।”
इस बेहूदगी से दहशत में आई युवती तुरंत क्लिनिक से बाहर भागी। लेकिन आरोपी ने उसका पीछा कर दोबारा उसे परेशान किया। घबराई पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मानसिक प्रताड़ना और अश्लील प्रस्ताव देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
पुणे पुलिस के मुताबिक शनिवार को सिर्फ एक नहीं, 5 छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए। ये घटनाएं बता रही हैं कि शहर में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं।
उधार के पैसे चुकाने की मोहलत मांगी, तो अश्लील ऑफर का भी एक भयानक मामला सामने आया। सहकारनगर इलाके में एक दंपती ने महिला से कहा “पैसे छोड़ दो लेकिन हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाओ।” 30 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि आरोपी दंपती उसे अश्लिल बातें कहकर डराने लगे।
कोरेगांव पार्क इलाके में 58 वर्षीय आरोपी ने 58 वर्षीय महिला और उसकी बहन के साथ गंदी हरकतें कीं। दोनों ने जब पूछा “हमारा वीडियो क्यों बना रहे हो?”, तो आरोपी ने गाली गलौज और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
नागपुर में ‘दिशा’ बनी ‘सोनम’, आसिफ के प्यार में पति को उतारा मौत के घाट
चंदननगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक 50 वर्षीय राजू पिसे ने एक 9 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं। पुलिस का कहना है कि महिलाओं को चाहिए कि वे किसी भी अश्लील हरकत या धमकी को नजरअंदाज न करें और तुरंत शिकायत करें।
वाघोली पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दी कि विजेंद्र क्षीरसागर नाम के युवक ने उसे रिश्ते में रहने का झांसा दिया। फिर मारपीट की और धमकी दी कि उसके निजी फोटो घरवालों और सोशल मीडिया पर भेज देगा।
विश्रामबाग रोड की क्लिनिक में 73 साल के आरोपी की घिनौनी हरकत ने साबित कर दिया कि महिला सुरक्षा पर दावे खोखले हैं। बुजुर्ग उम्र का फायदा उठाकर बेखौफ गंदी हरकत कर रहा है। एक ही दिन में 5 मामले दर्ज होना दर्शाता है कि पुणे में महिलाएं सार्वजनिक जगहों, घर, क्लिनिक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस ने सभी मामलों में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने साफ कहा है “ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कानून सख्त कार्रवाई करेगा।”