पुणे मेट्रो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: पुणे के लाखों आईटी पेशेवरों और शहरवासियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। मान-हिंजवडी-शिवाजीनगर मेट्रो लाइन-3 ने अपना सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव ‘सुरक्षा निरीक्षण’ सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
इस रूट पर मेट्रो के संचालन को लेकर सुरक्षा आयुक्त की ओर से हरी झंडी मिलने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे अब इस कॉरिडोर के जल्द ही व्यावसायिक उद्घाटन को उम्मीदें बढ़ गई हैं। पीएमआरडीए के तहत विकसित हो रहे इस 23 किलोमीटर लंबे रूट पर पिछले कई दिनों से गहन परीक्षण किए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें :- Pune: निर्विरोध चुनावों की बाढ़ पर सवाल, क्या लोकतंत्र किसी ‘अदृश्य बीमारी’ से जूझ रहा है?
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी तकनीकी मानक संतोषजनक पाए गए है। अब ध्यान अंतिम सिस्टम इंटीग्रेशन और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को अंतिम रूथ देने पर केंद्रित है।
मेट्रो लाइन-3 पुणे के सबसे व्यस्त स्टों में से एक है। इस रूट के शुरू होने से शिवाजीनगर से हिंजवडी की दूरी मात्र 35-40 मिनट में तय की जा सकेगी। इससे न केवल निजी वाहनों का बोझ कम होगा बल्कि वायु प्रदूषण और ईंधन की खाप्त में भी भारी गिरावट आएगी, प्रशासन अब उद्घाटन की तारीया तय करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर रहा है, जिससे शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को एक नई गति मिलेगी।