पुणे के यवत में दो गुटों में झड़प (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune Clash: पुणे के दौंड स्थित यवत में चार दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान को लेकर तनाव पैदा हो गया था। इसके चलते यवत समेत दौंड तालुका में बंद का आह्वान किया गया था। इसी बीच, कल भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर, संग्राम जगताप और किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु स्वामी हेमांगी सखीजी ने वहां आकर भाषण दिए। उनके वापस लौटते ही आज सुबह यवत में दंगे भड़क उठे।
कल यवत में गोपीचंद पडलकर और विधायक संग्राम जगताप व अन्य लोगों ने भाषण दिए थे। उसके बाद ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट के कारण फिर से तनाव पैदा हो गया और उसके बाद आज सुबह भीड़ ने बाज़ार बंद करवाकर कुछ घरों, बेकरियों और धार्मिक स्थलों पर हमला किया। इसमें कुछ दुकानों और घरों में आग लगा दी गई।
#WATCH | Maharashtra: Tense situation in Yavat village at Daund Taluka of Pune District following an alleged objectionable social media post posted by a youth here. Police say that an incident had occurred in the village a week ago, so the situation was already tense here.… pic.twitter.com/ha0SZHMMKq
— ANI (@ANI) August 1, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दंगा नियंत्रण दल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। इस घटना के बाद यवत में तनावपूर्ण शांति है। पुलिस ने छवि खराब करने के मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन उसके बाद भी इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
ये भी पढ़े: ‘माधुरी’ हथिनी को वापस लाने का अभियान शुरु; वंतारा के सीईओ कोल्हापुर पहुंचे
इसके अलावा, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से माहौल हिंसक हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। आज यवत में साप्ताहिक हाट लग रहा है। लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, बाजार में भीड़ नहीं है।
#WATCH | Pune, Maharashtra: SP Sandeep Singh Gill says, “Here in Yavat village, around 12-12.30 pm, Police received information that a young boy posted an objectionable status on his WhatsApp/Facebook. Following the complaint, the boy was brought to the Police Station. Action was… https://t.co/ow0yzPfBLs pic.twitter.com/eWtytSBiuB
— ANI (@ANI) August 1, 2025
दौंड विधायक राहुल कुल ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है। आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमति बनी थी। लेकिन इसी बीच किसी ने आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर दी और हंगामा मच गया। इसके कारण स्थिति बिगड़ गई, कुल ने घटनाक्रम बताया। हम प्रशासन की मदद से सभी लोगों को विश्वास में लेकर शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक कुल ने कहा कि वे प्रयास सफल भी हो रहे हैं।