बीजेपी विधायक महेश लाडंगे (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri News: आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पिंपरी चिंचवड़ में एक तरफ जहां महायुति के साथी राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गुट अपनी पूरा दम लगा रही है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी बीच अब भाजपा विधायक महेश लांडगे ने अबकी बार 100 पार का नारा देकर इस संघर्ष को पर्दे के पीछे चल रहे पूरी प्लानिंग को सामने लाकर रख दिया है। उनके इस नारे के बाद साफ हो गया है कि भाजपा पिंपरी चिंचवड़ को लेकर बेहद गंभीर है और यह आंकड़ों के लिहाज से अजित पवार की तमाम कोशिशों के बावजूद सत्ता हासिल करने की कोशिश करेगी।
इसी तरह अपने होम पिच वाले पिंपरी-चिंचवड़ में अपनी सत्ता दोबारा स्थापित करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जनता के बीच सीधे पहुंचने की रणनीति बनाई है, वे जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए नागरिकों की समस्याएं सुन रहे हैं और प्रशासनिक मशीनरी के जरिए तत्काल इसके समाधान के आदेश दे रहे हैं। साथ ही ‘परिवार मिलन’ और कार्यकर्ताओं के घर पर जाकर मुलाकातों के सिलसिले ने भी राजनीतिक चर्चाओं के साथ नये समीकरण का धरातल तैयार करना शुरू कर दिया है।
इस बीच भोसरी के भाजपा विधायक महेश लांडगे ने “अबकी बार 100 पार” का नारा देते हुए अजित पवार को अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी चुनौती दी है। इससे सत्ताधारी महायुति (भाजपा-शिंदे-फडणवीस अजीत पवार गठबंधन के भीतर ही तनाव और आंतरिक संघर्ष का भी पता चल रहा है।
पिंपरी-चिंचवड़ पिछले ढ़ाई दशक से अजित पवार का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन 2017 के मनपा चुनाव में भाजपा ने 128 में से 77 सीटें जीतकर सत्ता से अजीत पवार को किनारे कर अपने हाथ में ले लिया था। इस चुनाव में राकांपा (एनसीपी) को मात्र 36 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। इस जीत में दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप और महेश लांडगे की भूमिका अहम मानी जाती है। लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद महेश लांडगे ने नेतृत्व संभाला है और अब दोबारा भाजपा की सत्ता लाने की तैयारी में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune में पानी चोरी पकड़ने उतरा ‘रोबो’! मनपा ने 40 अवैध नल कनेक्शन पकड़े
हाल ही में पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त शेखर सिंह का तबादला नाशिक में हुआ और उनकी जगह पूर्व आयुक्त श्रवण हर्डीकर को अस्थायी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस प्रशासनिक फेरबदल के तुरंत बाद महेश लांडगे की सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में रही है। उन्होंने लिखा “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के नेतृत्व में पीसीएमसी में फिर से कमल खिलाने को तैयार हैं। 2014 से शहर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। विकास कार्यों के दम पर जीत हासिल करेंगे। हमारा नारा है ‘अबकी बार 100 पार’ भोसरी विधानसभा क्षेत्र से 40 से अधिक उम्मीदवार जीताकर लाने का संकल्प लिया है।