पुणे महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: पुणे महानगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची लगभग तैयार मानी जा रही है, जिसमें 100 से ज्यादा नामों पर सहमति बन चुकी है।
हालांकि 40 से 50 वार्डों को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है, जिन पर अंतिम फैसला प्रदेश स्तर के नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। भाजपा की यह सूची शुक्रवार, 26 दिसंबर को जारी होने की संभावना है।
इधर, शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध सामने आया है। शिवसेना ने 34 सीटों की मांग रखी है, जबकि भाजपा अधिकतम 16 सीटें देने के रुख पर कायम है। इस खींचतान के चलते स्थानीय स्तर पर गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है। अब दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही सीट बंटवारे का अंतिम फैसला होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें :- कांग्रेस-NCP के ‘हृदय मिलन’ की अटकलें हुईं तेज ! चुनाव से पहले मविआ का हिस्सा बनेंगे अजित पवार
पुणे में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के एक उम्मीदवार ने पहला नामांकन पत्र जमा कराया। अब तक दो दिनों में कुल 6,437 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है, जिससे शुरुआती चरण में ही चुनावी प्रक्रिया को अच्छा प्रतिसाद मिला है।