इनकम टैक्स विभाग (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे आगामी स्थानीय निकाय और महानगर पालिका चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनावी प्रक्रिया में धनबल के बढ़ते दुरुपयोग को रोकने के लिए आयकर विभाग ने विशेष निगरानी तंत्र सक्रिय कर दिया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि काले धन, अवैध नकदी और मतदाताओं को लुभाने के किसी भी प्रयास पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बार विभाग ने ‘जन भागीदारी’ पर विशेष जोर दिया है, ताकि भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराए जा सकें।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निष्पक्ष चुनाव कराने में मददगार बने। यदि कहीं भी अवैध नकदी या कीमती वस्तुओं के वितरण की जानकारी मिलती है, तो नागरिक सीधे विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1800-233-0701, व्हाट्सएप नंबर 9922380806 और ई-मेल pune ।pdit।inv@incometax।gov।i n जारी किए गए हैं, विभाग ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
आयकर विभाग ने संदिग्ध नकद लेन-देन और उपहारों के वितरण पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें खासतौर पर उन क्षेत्रों में तैनात की गई है, जिन्नों चुनावी दृष्टि से ‘संवेदनशील’ माना जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव आचार संहिता लागू रहने तक यह निगरानी व्यवस्था 24 घंटे संक्रिय रहेगी, विभाग केवल प्रशासनिक स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि तकनीक और खुफिया सुचनाओं के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधि को ट्रैक कर रहा है।
आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग के बीच बेहतर समन्वय के जरिए जांच का दायरा बढ़ाया गया है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवैध खर्च न केवल लोकतांत्रिक समानता को बिगाड़ता है, बल्यिा मतदाताओं के अधिकारों का भी हनन करता है।
ये भी पढ़ें :- Thane News: डोंबिवली में 550 दावेदार, लेकिन टिकट मिलेगा सिर्फ ‘जिताऊ’ को
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आयकर अधिनियम के तहत न केवल नकदी जब्त की जाएगी, बल्कि कड़ी कानूनी प्रक्रिया और पूछताछ का भी सामना करना पड़ेगा। पुणे और आसपास के मनपा क्षेत्रों में यह सख्ती विशेष रूप से लागू रहेगी।