पुणे मेट्रो (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे मेट्रो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और भविष्य में टिकट दरों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए ‘महामेट्रो’ ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है।
महामेट्रो अब केवल टिकटों की बिक्री पर निर्भर रहने के बजाय अपनी अचल संपत्तियों और इंफ्रास्ट्रक्चर के व्यवसायिक उपयोग से कमाई करेगी। प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकर ने स्पष्ट किया कि यात्रियों पर बोझ डाले बिना मेट्रो के संचालन खर्च को निकालने के लिए यह कदम उठाना अनिवार्य है।
महामेट्रो ने लक्ष्य रखा है कि कुल संचालन खर्च का केवल 50% हिस्सा टिकटों से (फेयर बॉक्स रेवेन्यू) और बाकी 50% हिस्सा अन्य माध्यमों (नॉन-फेयर बॉक्स रेवेन्यू) से जुटाया जाए। इसके लिए 11 प्रमुख स्टेशनों के ‘नेमिंग राइट्स’ निजी कंपनियों को आवंटित कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune: मनपा चुनाव में धनबल पर वार, आयकर विभाग ने सक्रिय किया विशेष तंत्र