200 बोरी प्याज बर्बाद (pic credit; social media)
Maharashtra News: किसान की मेहनत की कमाई अगर कुछ ही पलों में बर्बाद हो जाए तो उसका दर्द शब्दों में बयान करना मुश्किल है। ऐसी ही घटना पुरंदर तहसील के बांदलवाड़ी गराडे गांव में सामने आई है। यहां के किसान पोपट नारायण अगिवले को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।