उध्दव ठाकरे और शरद पवार को पुणे में एकसाथ बड़ा झटका (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पुणे: हडपसर के पूर्व शिवसेना विधायक महादेव बाबर, पूर्व उप महापौर बंडू गायकवाड़, निलेश मगर और एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी के पूर्व नगरसेवक योगेश सासने एनसीपी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। आगामी नगर निगम चुनावों से पहले पुणे में शिवसेना ठाकरे की पार्टी और शरद पवार की एनसीपी के लिए यह बड़ा झटका होगा।
मंगलवार शाम को मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश होगा। पूर्व विधायक बाबर शिवसेना में विभाजन के बाद से ही उद्धव ठाकरे के साथ हैं। वे ठाकरे की शिवसेना से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे।
हालांकि महाविकास अघाड़ी के सीट बंटवारे में यह सीट पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दे दी गई थी। इससे बाबर नाखुश थे। विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीधे तौर पर एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उसके बाद जब उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की तो उनके शिवसेना में शामिल होने की चर्चा होने लगी।
वरोरा के भूमि अधिग्रहण मामलों का होगा तत्काल समाधान, हंसराज अहीर ने दिए निर्देश
हालांकि, राकांपा पदाधिकारियों ने कहा कि बाबर ने अब उपमुख्यमंत्री पवार के साथ जाने का फैसला किया है और वह सार्वजनिक रूप से राकांपा में शामिल होंगे। उनके साथ एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी में शामिल पूर्व उप महापौर बंडू गायकवाड़, नीलेश मगर और योगेश सासने भी एनसीपी में शामिल होंगे। हडपसर निर्वाचन क्षेत्र में ठाकरे के साथ-साथ पवार के लिए यह बड़ा झटका होगा। एनसीपी पार्टी की ताकत बढ़ेगी और नगर निगम चुनाव में पार्टी को काफी फायदा मिलने की संभावना है।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में महाविकास अघाड़ी के कुछ पूर्व पार्षद और पदाधिकारी एनसीपी में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि इनमें शिवाजीनगर, वडगांव शेरी और खड़कवासला विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी शामिल हैं।