उपमुख्यमंत्री अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Ajit Pawar On Maharashtra Nikaay Chunaav: बारामती नगर परिषद और मालेगांव नगर पंचायत चुनाव में जातिवाद, रिश्तेदारी या गुटबाजी को छोड़कर मेरे विचारों वाले उम्मीदवार को समर्थन दें ताकि विकास की गाड़ी और तेजी से आगे बढ़े।
मैं कभी भी फंड की कमी नहीं होने दूंगा और मालेगांव नगर पंचायत की राज्य में रोल मॉडल नगर पंचायत बनाकर दिखाऊंगा, यह आश्वासन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिया है।
गुरुवार को बारामती शहर स्थित राष्ट्रवादी भवन में बारामती नगर परिषद और मालेगांव नगर पंचायत चुनाव के लिए राष्ट्रवादी के इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लिया।
इस मौके पर आयोजित सम्मेलन में वे बोल रहे थे। इस मौके पर राष्ट्रवादी के शहर अध्यक्ष जय पाटिल, सचिन सातव, संभाजी होलकर, संदीप बांदल, सुभाष सोमानी, योगेश जगताप, अनिता गायकवाड, अविनाश बांदल, प्रताप पागले सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि बारामती नगर परिषद में 20 वार्डों में 41 नगरसेवक और नगराध्यक्ष को चुनकर भेजना है। इच्छुकों की संख्या अधिक है, इसलिए किसी को भी नाराज नहीं होना चाहिए, मालेगांव नगर पंचायत के चुनाव में भी इच्छुकों की संख्या ज्यादा है। दोनों जगहों पर जातिवाद, रिश्तेदारी और गुटबाजी से बचते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस का घड़ी चिन्ह सामने रखते हुए सभी को एकजुट होकर समर्थन देना चाहिए।
बारामती शहर में नीरा नहर का सौंदयीकरण हो चुका है। बाबूजी नाईक वाहे का काम अंतिम चरण में है और यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के 150 करोड़ के काम का अंतिम चरण में पहुंच गया है। शहर के अल्पसंख्यक समाज के लिए शाहीखाना का काम चल रहा है।
बारामती शहर में अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल का निर्माण हो रहा है और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम भी अंतिम चरण में है। नगर परिषद के शिक्षा मंडल के तहत सीबीएससी स्कूल के भवन का काम भी चल रहा है।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai International Airport तैयार, 15 नवंबर से टिकट बुकिंग का आगाज
ऐसे कई विकास कार्यों के जरिए हमने शहर का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया है। मालेगांव नगर पंचायत की स्थापना हुए पांच साल हो गए हैं और इस नगर पंचायत के बजट से कई गुना अधिक विकास कार्य मंजूर किए गए है। वहां 350 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं।