उपमुख्यमंत्री अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: उपमुख्यमंत्री और पालक मंत्री अजित पवार ने मनपा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि फुटपाथ पर वाहन खड़े करने से ट्रैफिक जाम बढ़ जाता है।
इसलिए फुटपाथ पर किसी की भी कार या वाहन खड़े हों तो कार्रवाई करे। उन्होंने कहा, हमारे (अधिकारियों) द्वारा खड़े किए गए वाहन भी हों तो उठाएं।बुधवार को अजित पवार का जनसंवाद कार्यक्रम चिंचवड विधानसभा क्षेत्र के रहाटणी में हुआ।
इस मौके पर मनपा आयुक्त श्रवण हर्डीकर, जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी, पीएमआरडीए आयुक्त योगेश म्हसे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले-पाटिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ जनसंवाद कार्यक्रम दिनभर चला। इस दौरान समस्याएं लेकर आए नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
इससे पहले, पवार ने कुंजीर चौक, पिंपले सौदागर क्षेत्र में ट्रैफिक और सड़क समस्याओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और महावितरण से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
नागरिकों को होने वाली परेशानी को दूर करने और ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए संबंधित विभागों को तुरंत उपाय करने के निर्देश दिए। पवार ने कहा कि फुटपाथ पर वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे जाम बढ़ जाता है। कोई धौंस दिखाए तो किसी की नहीं सुननी है।
किसी की भी कार, वाहन खड़े हों तो कार्रवाई करनी है। हमारे द्वारा -खड़े किए गए वाहन भी हों तो उठाएं। आवास सोसायटी, झुग्गी पुनर्वास – परियोजनाओं में घर मिलने में देरी जैसे कई प्रश्न लेकर नागरिक जनसंवाद में पहुंचे थे। इस दौरान पवार संबंधित अधिकारियों को – मंच पर बुलाकर समस्याओं का हल करने का निर्देश देते नजर आए, चिंचवड में ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम में 3,000 शिकायतें रखी गई, जहां 1200 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया।
चिंचवड विधानसभा क्षेत्र को जगताप परिवार का यानी भाजपा का गढ़ माना जाता है। चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र का गठन 2009 में हुआ था, तब से इस क्षेत्र पर जगताप परिवार का वर्चस्व रहा है। पूर्व विधायक लक्ष्मण जगताप इस क्षेत्र से तीन बार चुने गए थे, उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी अश्विनी जगताप चुनी गई।
इसके बाद 2024 के आम चुनावों में उनके भाई शकर जगताप चुने गए है। आगामी मनया चुनाथ को देखते हुए भाजपा के गढ़ में अजित पवार का जनसंवाद ही रहा है। चिंचवड के थोपटे लॉन्स में जनसंवाद कार्यक्रम में आए पवार का स्कूली छात्रों ने स्वागत किया। इस दौरान पवार ने छात्रों के साथ काफी बाते की। छात्रों ने अपने हाथों से बनाए गए सजावटी उपहार और एक पौधे का रोपा देकर अजित पवार का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें :- Pune में घरेलू हिंसा का सबसे बड़ा मामला, पति की मारपीट से पत्नी और भ्रूण की मौत