पुणे रेलवे स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया )
CCTV Surveillance In Pune Railway Station: पुणे रेल्वे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए 160 नये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए गाए है।
ये नये सीसीटीवी कैमरे इसी महीने के आखिर तक कार्यान्वित होगा। इस तरह से स्टेशन परिसर की सुरक्षा और पुख्ता हो जाएगी। दिल्ली बम विस्फोट को देखते हुए पुणे रेल्वे स्टेशन की सुरक्षा के लिए ये कैमरे महत्वपूर्ण साबित होंगे। फिलहाल रेल्वे स्टेशन पर 75 पुराने सीसीटीवी कैमरे लगे है। ये नये 160 उच्च क्वालिटी के कैमरे कार्यान्वित होने पर पुराने कैमरों को निकाल दिया जाएगा।
इन नये सिस्टम के सीसीटीवी कैमरों की सबसे बड़ी विशेषता इसकी फेस रेकग्निशन क्षमता है। ये कैमरे केवल रिकॉर्ड नहीं करेंगे बल्कि पुलिस की सूची में मौजूद अपराधियों के चेहरों की पहचान करने में भी सक्षम होंगे।
अगर कोई पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन परिसर में दाखिल होता है तो यह मशीनरी तत्काल सक्रिय हो जाएगी, बगैर देरी किए संबंधित व्यक्ति की जानकारी और उसकी मूल जगह का संदेश सीधे रेल्वे पुलिस के कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: PMC चुनाव से पहले BJP में घमासान, बड़े प्रवेश कार्यक्रम की अटकलें तेज
इससे पुलिस के लिए समय पर कार्रवाई करना संभव होगा, इससे अपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। नये कैमरे की विशेषता- रात के अंधेरे में दृश्य स्पष्ट दिखेगा (नाईट विजन), फोर के क्वालिटी कैमरा, एआई टेक्नोलॉजी होगी, फेस रेकग्निशन।