पुणे थार न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Farmer Donkeys Thar Viral Video: पिंपरी चिंबवड़ इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शोरूम से खरीदी गई थार गाड़ी से एक किसान इतना परेशान हो गया कि उसने थार गाड़ी को गधों से खिंचवाया और जिस शोरूम से उसे खरीदा था वहीं लाकर खड़ा कर दिया।
इस दौरान किसान ने डोल नगाड़े भी बजवाए जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल किसान अपनी धार कार के बार-बार खराब होने की वजह से परेशान हो गया था।
ऐसे में उसने गधों से अपनी कार खिंचवाई और उसे शोरूम में ले जाकर खड़ा कर दिया। ऐसे में शोरूम वाले शर्मिंदा हो गए और अब उन्होंने वादा किया है कि कार को सही से रिपेयर करके देंगे।
A man purchased a Thar few days ago, but it broke down soon after. After his complaint was ignored, he used two donkeys to tow the vehicle to the dealership. Spirit of this man 🤡 pic.twitter.com/K18V4rFPBe — 🚨Indian Gems (@IndianGems_) November 16, 2025
पुणे के रहने वाले किसान गणेश सांगडे ने एक साल पहले सह्याद्री नामक महिंद्रा शोरूम से ‘थार रॉस’ गाड़ी खरीदी थी लेकिन सालभर के भीतर ही इस गाड़ी में अलग-अलग तकनीकी परेशानी आने लगीं।
जिसे लेकर इस गाड़ी के सर्विसिंग के दौरान किसान ने बार बार इसकी शिकायत शोरूम के जिम्मेदार लोगों से की लेकिन फिर भी इसका कोई हल शोरूम के द्वारा निकाला नहीं गया। इस वजह से किसान सांगडे काफी परेशान हो गए।
ये भी पढ़ें :- Vote Chori के आरोपों पर फडणवीस का पलटवार, विपक्ष पर साधा निशाना
इतना ही नहीं, लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए गधों के आगे बोल नगाड़े भी बजाये जा रहे थे। यह नजारा देखकर घटनास्थल पर मीडिया भी दाखिल हुई और परेशान किसान से इसकी हकीकत पता करने लगी। वहीं दूसरी तरफ किसान की इस हरकत से शर्मसार हुए शोरूम के जिम्मेदारों ने अपनी गलती कबूली।