प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव और राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11:15 बजे प्रधानमंत्री लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम करीब 4:30 बजे प्रधानमंत्री जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पोलैंड-यूक्रेन की अपनी यात्रा से स्वदेश लौट आए हैं। अब पीएम मोदी रविवार 25 अगस्त को पहले महाराष्ट्र के जलगांव और उसके बाद राजस्थान के जोधपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी के जोधपुर दौरे के मद्देनजर शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की। पुलिस लाइन में हुई बैठक में पुलिस अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढें:– प्रयागराज से राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, बोले-देश में नहीं है हुनर की कद्र
लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री जलगांव जाएंगे। वह एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान हाल ही में लखपति बनी 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे और उन्हें प्रमाण पत्र देंगे। प्रधानमंत्री देश भर की लखपति दीदियों से बातचीत भी करेंगे।
प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के करीब 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। वह 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित करेंगे, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा।
लखपति दीदी योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। पीएम मोदी लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी लखपति दीदी योजना के जरिए आधी आबादी को अपने पाले में लाना चाहते हैं।
यह भी पढें:– महाराष्ट्र में एनडीए पर प्रेशर बना रहे ओपी राजभर, जानिए चुनावी समर में क्या होगा इसका असर?
जलगांव के बाद पीएम मोदी वीरभूमि राजस्थान पहुंचेंगे। यहां वह जोधपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर में आयोजित होने वाले राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।