बांद्रा में गिरा इमारत का हिस्सा (सौजन्य-एक्स)
Part of chawl building collapsed in Bandra : बांद्रा पूर्व के भारत नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ है। बांद्रा में चॉल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हुए हैं, कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मुंबई पुलिस ने बताया की खोज और बचाव अभियान जारी।
मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को कंट्रोल में लिया। मुंबई पुलिस ने बताया कि अब तक 12 लोगों को मलबे से निकाला गया है। पुलिस ने बताया कि मलबे से निकाले गए 12 लोगों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुंबई के पूर्व बांद्रा में अचानक यह घटना आज सुबह 7:50 बजे हुई। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, इमारत में एक सिलेंडर विस्फोट हुआ, जिसके बाद इमारत के कुछ हिस्से अचानक ढह गए। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग, मुंबई पुलिस और बीएमसी मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।
बांद्रा पूर्व में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने वाले स्थान के दृश्य।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Visuals from the spot where a portion of a building collapsed in Bandra East. “The incident occurred at 7.50 AM today. According to the initial investigation, a cylinder blast took place in the building, after which some parts of the building… https://t.co/JGC8rp7h4l pic.twitter.com/aCKcLecf9l — ANI (@ANI) July 18, 2025
मुंबई पुलिस के अनुसार, “बांद्रा पूर्व के भारत नगर इलाके में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने की घटना के बाद फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। मुंबई पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह 7.50 बजे सिलेंडर फटने से हुई। तलाशी और बचाव अभियान जारी है।”
#WATCH | Mumbai | Forensic team arrives at the spot in Bharat Nagar area of Bandra East where portion of a building collapsed. According to the Mumbai Police, the incident occurred at 7.50 AM due to a cylinder blast. Search and rescue operation is underway. https://t.co/Wb4Rsp5mV1 pic.twitter.com/Pfzh7x4Rq6 — ANI (@ANI) July 18, 2025
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में 100% लागू होकर रहेगा त्रिभाषा सूत्र, सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान
यह हादसा एक बार फिर महाराष्ट्र में जर्जर और असुरक्षित इमारतों की स्थिति पर सवाल खड़े करता है। यह हालिया वर्षों में इमारत गिरने की पहली घटना नहीं है। इससे पहले, 20 मई को महाराष्ट्र के कल्याण में एक चार मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल का स्लैब अचानक गिर गया था।
यह स्लैब सीधा नीचे तक धंस गया, जिससे इमारत के निचले मंजिलों में रह रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी।इसके अलावा, 27 जुलाई 2024 को नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)