सुरेश वरपुडकर भाजपा में शामिल (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: परभणी जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्य मंत्री सुरेश वरपुडकर मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरपुडकर का पक्ष प्रवेश संपन्न हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने वरपुडकर और उनके सहयोगियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र और सामाजिक कार्यों में अपने योगदान के कारण चार दशकों से परभणी जिले की राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाले वरपुडकर के आने से पार्टी संगठन मजबूत होगा।
इस अवसर पर चव्हाण ने कहा कि सुरेश वरपुडकर एक ऐसे व्यक्तित्व हैं, जो सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं। ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यों में विश्वास रखते हुए एक विकसित भारत और महाराष्ट्र के निर्माण के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र को सुजलाम और सुफलाम (सुखी एवं समृद्ध) बनाकर राज्य को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए बीजेपी प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- UBT और कांग्रेस को मिला झटका, धूमधाम से BJP में शामिल होंगे बागुल-राजवाड़े
तजुर्बेकार वरपुडकर के आने से परभणी जिले में भाजपा संगठन और मजबूत होगा। चव्हाण ने आश्वासन दिया कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का सम्मान बरकरार रखा जाएगा। इस मौके पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अतुल सावे, परभणी की पालक मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर, विधायक तानाजी मुटकुले, बीजेपी प्रदेश महासचिव विधायक संजय केनेकर, विधायक विक्रांत पाटिल, माधवी नाईक, मराठवाड़ा संभाग संगठन मंत्री संजय कोडगे, अमर राजुरकर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश भुमरे, परभणी महानगर अध्यक्ष शिवाजी भरोसे, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान आदि उपस्थित थे।
बीजेपी में पक्ष प्रवेश के बाद पूर्व राज्य मंत्री वरपुडकर ने कहा कि वे भाजपा की विकास नीति का समर्थन करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। वरपुडकर के साथ परभणी जिला परिषद के उपाध्यक्ष शमशेर वरपुडकर, परभणी के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धोनीराम चव्हाण, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष तुकाराम वाघ, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की निदेशक प्रेरणा वरपुडकर, पूर्व समाज कल्याण अध्यक्ष द्वारकाबाई कांबले, कृषि उपज बाजार समिति के उपाध्यक्ष अजय चव्हाण, पूर्व जिला परिषद सदस्य तुलशीराम सामले, पूर्व पंचायत समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर कटिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मधुकर लाड, दिलीपराव साबले आदि भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।