प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election: नासिक मनपा चुनाव के लिए अब मात्र दस दिन शेष रह गए हैं, जिसके चलते शहर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
पुलिस ने अब तक रिकॉर्ड 519 अपराधियों को शहर से तड़ीपार (जिला बदर) कर दिया है। पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने अगले दस दिनों तक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का दायरा और अधिक बढ़ाने के सख्त – निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया और रैलियों पर ‘डिजिटल’ नज़र प्रचार का समय कम और भौगोलिक क्षेत्र बड़ा होने के कारण उम्मीदवार डिजिटल प्रचार का सहारा ले रहे हैं। इसे देखते हुए साइबर पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार, आरोप-प्रत्यारोप और भड़काऊ पोस्ट पर पैनी नजर रख रही है।
समाज में तनाव पैदा करने वाली पोस्ट डालने वालों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। साथ ही, सभी 14 पुलिस थानों की स्थानीय अपराध शाखा और खुफिया विभाग के कर्मी चुनावी रैलियों और नुक्कड़ सभाओं की निगरानी कर रहे हैं।
सुरक्षा का अभेद्य चक्र चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट 1, 2, अंबड और नासिक रोड की टीमों सहित मादक पदार्थ विरोधी और गुंडा विरोधी दस्ते को सक्रिय कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-द्वारका सिग्नल जाम से राहत की उम्मीद, अंडरपास का काम जल्द शुरू; ट्रैफिक रूट बदलेंगे
विशेष शाखा के चुनाव प्रकोष्ठ ने प्रभागवार संवेदनशील केंद्रों और संभावित विवादों की सूची तैयार की है। अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नासिक शहर पुलिस के 3,000 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा, राज्य के अन्य हिस्सों से अतिरिक्त बल, होमगार्ड और नासिक ग्रामीण पुलिस की मदद ली जाएगी।