
दोपहिया वाहन में लगी आग (सौ. सोशल मीडिया )
Fire Accident In Vasai: मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार शाम को सातिवली ब्रिज पर एक कार और दोपहिया वाहन में टक्कर हो गई, जिससे उसमें भीषण आग लग गई।
इस आग में दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे वसई के पूर्वी क्षेत्र से होकर गुजरता है। यह मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और गुजरात जैसे दूसरे राज्यों को जोड़ने वाला एक जरूरी मार्ग है, इसलिए इस हाईवे पर बड़ी संख्या में हल्के और भारी वाहनों का आना-जाना होता है।
हाल के दिनों में पुरानी गाड़ियों और ट्रैफिक नियमों को तोड़कर चलाई जा रही गाड़ियों की वजह से गाड़ियों की दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। अब, गाड़ियों में आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। एक ही हफ्ते में गाड़ियों में आग लगने की लगातार तीन घटनाएं हुई हैं, जिसमें दो भारी गाड़ियां, एक दोपहिया वाहन और एक कार जलकर राख हो गए हैं।
ये भी पढ़ें :- AI से बने फर्जी टिकट पर रेलवे की सख्ती, 800 टीसी को विशेष प्रशिक्षण
इस हाईवे पर सातिवली में ब्रिज पर एक इनोवा कार ने एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिससे भारी हंगामा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वसई विरार मनपा के फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी 22 दिसंबर, 2025 सोमवार दोपहर हाईवे पर एक और चलती गाड़ी में आग लग गई। दूसरी घटना में, विरार खानिवडे टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर सातिवली में एक टेंपो में आग लग गई।






