
प्रतीकात्मक तस्वीर
Palghar Loot Case: महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई के सातीवली इलाके में घर में घुसकर की गई लूट के मामले में पुलिस ने कर्नाटक से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। घटना 18 नवंबर को हुई थी, जब शिकायतकर्ता महिला (37) अपने बेटे के साथ घर पर मौजूद थी।
अधिकारियों के अनुसार, अचानक तीन अज्ञात व्यक्ति जबरन घर में घुस आए। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपियों ने महिला और उसके बेटे के गले पर चाकू रखकर उन्हें धमकाया और सोने के आभूषण तथा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इस दौरान महिला के हाथ में चोट भी आई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी कर्नाटक के बीदर जिले के नंदगांव इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई और 20 नवंबर को तीनों आरोपियों अशोक उर्फ बाबू राजू शिंदे, अब्दुल रऊफ हाशमी और रितिक रवि बेलांगी—को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस बनाम एनडीए नेताओं की जुबानी जंग, काले झंडे से शुरू विवाद से अमरावती की राजनीति हुई गरम
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 10 लाख रुपये के आभूषण और अन्य सामान जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट की योजना और वारदात में तीन अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस अब उन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह गिरफ्तारी पुलिस की तेज कार्रवाई और समन्वित प्रयासों के चलते संभव हो पाई। स्थानीय पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद व्यक्त की है।






