पीड़ित छात्र (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Ashram school student assault: महाराष्ट्र के पालघर ज़िले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसने सभी को झकझोंर कर रख दिया है। आदिवासी विकास विभाग के तहत चलने वाले एक सरकारी आश्रम स्कूल में रैंगिग का मामला सामने आया है। आश्रम स्कूल में एक आठवीं क्लास के 14 साल के छात्र के साथ रैगिंग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जब पीड़ित छात्र रात में हॉस्टल में सो रहा था, तो किसी ने बेरहमी से उसके बाल काट दिए। इतना ही नहीं, उसकी दोनों भौंहों के बाल भी काट दिए गए। इस दौरान छात्र के सिर पर काफी चोटें भी आई हैं। मामले की जानकारी मिलते ही माता-पिता तुरंत हॉस्टल पहुंचे।
इस घटना के बाद छात्र के माता-पिता बहुत गुस्से में और परेशान हैं। माता-पिता ने सवाल किया है कि जब बच्चों के साथ ऐसी रैगिंग और उत्पीड़न हो रहा था, तब हॉस्टल वार्डन और प्रिंसिपल क्या कर रहे थे। हॉस्टल में छात्रों की आत्महत्या की हालिया रिपोर्टों और अब रैगिंग के इस नए मामले ने प्रशासन को हिला दिया है। पीड़ित के परिवार ने प्रशासन पर सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें – CM फडणवीस के जिले में रोटी-रोजगार की जंग! गड़चिरोली के मजदूर पलायन को मजबूर, तेलंगाना की ओर बढ़े कदम
इस घटना ने पीड़ित को मानसिक और शारिरीक रूप से परेशान कर दिया है। पीड़ित छात्र की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उसके बाल बेतरतीब ढंग से कटे हुए दिखे और कई चोट के निशान भी दिखे, जोकि परेशान कर देने वाली है।
घटना के बाद बच्चा बहुत सदमे में है और घर से निकलने से डर रहा है। स्कूल प्रशासन ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, और न ही यह बताया गया है कि दोषी छात्रों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं।