मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना (सौजन्य-एक्स)
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। पालघर में मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर एक ऑयल से भरा टैंकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर से अचानक केरोसिन से भरा हुआ टैंकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिसका वीडियो वहां पास में मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
केरोसिन से भरा टैंकर नीचे गिरते ही उसमें रखा पूरा केरोसिन सड़क पर गिर गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। इस घटना का पूरा मंजर वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज टैंकर अचानक से फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिरता है और तेल सड़क पर बहने लगता है।
इस घटना के बाद आसपास में मौजूद लोग तुरंत अफरा-तफरी में इधर-उधर भागते नजर आ रहे है। इसमें देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से दूर अपनी जान बचाकर भाग रहे है। गनीमत रही कि जब टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिरा, उस समय सड़क पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
The truck fell off the flyover at Masan Naka in Manor, Palghar. It is being told that the driver lost control of the vehicle, due to which the tanker fell on the service road. @mumbaimatterz @Palghar_Police @lokmattimeseng pic.twitter.com/t25EuJJiDk — Visshal Singh (@VishooSingh) March 31, 2025
यह घटना रविवार शाम लगभग शाम 5 बजे महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर हुई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि पालघर के मनोर में मसान नाका के व्यस्त चौराहे पर यह भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक ने वाहन पर से अचानक अपना नियंत्रण खो दिया, जिस कारण टैंकर सर्विस रोड पर जा गिरा।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इस हादसे में टैंकर चालक और वाहक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी। इस हादसे की वजह से काफी देर तक सड़क पर यातायात प्रभावित रहा।