चरस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Charas Seized In Palghar: महाराष्ट्र के पालघर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए चलाए जा रहे निरंतर प्रयासों के तहत, जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गुरुवार सुबह लगभग चार बजे चिखला समुद्र तट के पास से एक व्यक्ति को 600 ग्राम हशीश (चरस) के साथ पकड़ा है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान साइमन जेट्या वाल्वी के रूप में हुई है, जिसे उसकी मोटरसाइकिल पर जाते समय पकड़ा गया था। पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन की तलाशी लिए जाने पर यह मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई हशीश की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपये है।
इस मामले में, आरोपी साइमन जेट्या वाल्वी के खिलाफ घोलवड पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कार्रवाई पालघर जिले में अवैध मादक पदार्थ के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उनके निरंतर प्रयास को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें:- धनंजय मुंडे ने मनोज जरांगे की हत्या के बनाए थे तीन प्लान, मराठा आरक्षण कार्यकर्ता का सनसनीखेज खुलासा
देशमुख ने बताया कि जिला पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों और स्थानीय अपराध शाखा को मादक पदार्थों के व्यापार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि जिला पुलिस सामावर्ती एवं तटीय क्षेत्रों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि ये क्षेत्र अक्सर मादक पदार्थों की आवाजाही के लिए पारगमन बिंदु (transit point) के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं, और इन क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई पालघर पुलिस की अवैध ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)