अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस व एकनाथ शिंदे (कॉन्सेप्ट फोटो)
मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महाराष्ट्र की महायुति सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद 16 दिन बीतने के बावजूद नए पालक मंत्रियों की घोषणा नहीं हो सकी है। इस वजह से महायुति में खटपट की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। लेकिन बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का दावा है कि महायुति सरकार के पालक मंत्रियों की घोषणा अगले दो दिनों में कर दी जाएगी। सोमवार को उन्होंने महायुति में खटपट की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में सभी जिलों के लिए पालक मंत्री घोषित कर दिए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणा में करीब 12 दिन लग गए। क्योंकि बीजेपी और शिवसेना में सीएम पद को लेकर रस्साकशी चल रही थी।
5 दिसंबर को सीएम और दो मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण बाद भी मंत्री मंडल विस्तार में करीब 10 दिन और लग गए। क्योंकि मुख्यमंत्री पद नहीं मिलने के कारण नाराज डीसीएम शिंदे बाद में गृह मंत्रालय की मांग पर अड़ गए थे। 15 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे में लगभग 6 दिन और बर्बाद हो गए।
21 दिसंबर को विभागों के बंटवारे के बाद उम्मीद थी कि पालक मंत्री की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी लेकिन महायुति में खटपट के कारण 16 दिन बाद भी महायुति सरकार के नए पालक मंत्रियों की घोषणा नहीं हो सकी है।
सोमवार को नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विदर्भ के 86 हजार हेक्टेयर वन भूमि के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए आए बावनकुले ने कहा कि महायुति सरकार के उप मुख्यमंत्री अजित पवार विदेश दौरे पर थे। इस वजह से पालक मंत्रियों पर महायुति में चर्चा नहीं हो सकी थी। लेकिन अब चर्चा करके जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान उन्होंने मंत्री धनंजय मुंडे से कथित तौर पर जुड़े बीड हत्याकांड, वक्फ बोर्ड और बीजेपी के सदस्यता अभियान पर भी अपनी बात रखी तो वहीं केजरीवाल के समर्थन में दिए गए बयान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि उद्धव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हैं लेकिन उन्हें पहले खुद को जांचना चाहिए। मोदी की आलोचना करने की उनकी हैसियत नहीं है।