बजट पेश करते वित्त मंत्री अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया। अजित पवार ने रिकॉर्ड 11वीं बार महाराष्ट्र का बजट पेश किया है। पिछले साल चुनाव के बाद फडणवीस सरकार का यह पहला बजट भी है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर जोर देते हुए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र के लिए भी बड़ी घाेषणाएं की गई हैं। महाराष्ट्र सरकार की फ्लैगशिप मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की बात करें तो अजित पवार ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया है कि नवी मुंबई में 250 एकड़ में एक नया इनोवेशन सिटी बनाया जाएगा। वहीं, सरकार ने ठाणे से नवी मुंबई तक एलिवेटेड रोड बनाने का ऐलान किया है, जो ठाणे को नवी मुंबई एयरपोर्ट से जोड़ेगा।
अगले एक साल में मुंबई और पुणे में 64.4 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में नई उद्योग नीति का ऐलान किया जाएगा। इसके तहत 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 50 लाख नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।
महाराष्ट्र का बजट पेश करते हुए अजित पवार ने छत्रपति संभाजी महाराज के लिए संघमेश्वर में एक स्मारक बनाने का ऐलान किया। संघमेश्वर वही जगह है जहां उन्हें मुगलों ने संभाजी महाराज को बंधक बनाया था। वहीं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मुंबई में एक स्मारक बनाने की घोषणा भी की गई है। पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए अगले 10 सालों में 1 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का लक्ष्य रखा गया है।
महाराष्ट्र मरीन डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत पैसेंजर शिपिंग और तटीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्री और बंदरगाह टैक्स से राहत दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा है कि पोर्ट एग्रीमेंट्स की अधिकतम अवधि को बढ़ाकर 90 साल कर दिया गया है इससे क्षेत्र में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट सुनिश्चित होगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
राज्य की सभी नगर पालिकाओं में सीवेज के पानी को साफ करने के लिए योजना लाई गई है। इसके लिए 8200 करोड़ रुपये का अवंटन किया गया है। इस पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।