'नवभारत इंफ्लूएंसर अवार्ड- सोशल एंड डिजिटल एक्सीलेंस'
मुंबई : नवभारत समूह गुरुवार 26 सितंबर 2024 को ‘नवभारत इंफ्लूएंसर अवार्ड- सोशल एंड डिजिटल एक्सीलेंस’ का भव्य आयोजन करने जा रहा है। मुंबई में विक्रोली स्थित पंचसितारा होटल ‘ताज द ट्रीस’ में होने वाले इस आयोजन में सोशल और डिजिटल मीडिया के दिग्गज पहली बार एक मंच पर एकत्रित होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी होंगे, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सासंद प्रफुल पटेल, भाजपा के मुंबई अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार और शिवसेना के युवा सासंद डॉ. श्रीकांत शिंदे इस समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे।
सोशल और डिजिटल मीडिया क्षेत्र में इस आयोजन के जरिए नवभारत की यह एक अनूठी पहल है, जो समाज और देश हित में इस क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क सृजित करेगी। समारोह की सह आयोजक बबल कम्युनिकेशन्स है। तुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड और अपोलो हॉस्पिटल्स समारोह के प्रस्तुकर्ता हैं। वहीं रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी 91.1 FM और आउटडोर पार्टनर वैप एडवरटाइजिंग है।
‘नवभारत इंफ्लूएंसर अवार्ड’ समारोह में सोशल और डिजिटल मीडिया के विभिन्न सेगमेंट में समाज और देश हित में उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य कर रहे इंफ्लूएंस को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस साल जिन श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे, उनमें स्टार इंफ्लूएंसर, लेखक, ऑटोमोटिव एंड एविएशन, स्पोर्टस, कॉमेडी, अध्यात्म एवं ज्योतिष, इंफोटेनमेंट, बॉडी पॉजिटिविटी, एंटरटेनमेंट, फैशन, लाइफस्टाइल, ब्यूटी, फाइनेंस, बैंकिंग, इंश्योरेंस, एजुकेशन, हॉस्पिटलिटी, टूरिज्म, टेक्नोलॉजी, पेरेंटिंग, पोडकास्ट, सस्टेनबिलिटी, गेमिंग, आर्ट, फोटोग्राफी, न्यूज जर्नलिज्म, फूड, पैपराजी म्यूजिक, डांस, इंफ्लूएंसर फॉर ए कॉज, हेल्थ, फिटनेस, वेलनेस और रियल इस्टेट का समावेश है. ‘नवभारत इंफ्लूएंसर अवार्ड’ जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
‘नवभारत इंफ्लूएंसर अवार्ड’ की जूरी में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों का समावेश किया गया है, जिनमें पद्मश्री गगन नारंग, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, एडवरटाइजिंग आइकॉन भरत दाभोलकर और जोसी पॉल, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक योगेश भामरे, एफएमसीजी विशेषज्ञ डॉ. भावना शाह, वरिष्ठ पत्रकार रविकांत मित्तल तथा नवभारत और नवराष्ट्र का संपादकीय बोर्ड शामिल है।