प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News: येवला तहसील के चिचोंडी स्थित औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एस्टेट) में जल्द ही प्याज प्रोसेसिंग इंडस्ट्री चालू हो जाएगी। इससे यहां करोड़ों का निवेश आएगा, साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार भी पैदा होंगे, पूर्व सांसद समीर भुजबल ने बताया है कि इसके चलते, येवला इलाके के औद्योगिक विकास (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट) को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
भुजबल ने आगे कहा कि येवला तालुका के चिचोंडी में महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरशन (MIDC) के तहत 109 हेक्टेयर क्षेत्र में एक औद्योगिक क्षेत्र बनाया गया है। यहाँ पानी, सड़क, सीवेज सिस्टम, बिजली जैसी बुनियादी ढांचा सुविधाएं मौजूद हैं।
यहां एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे स्थानीय उद्यमियों को उद्योग और व्यापार के अवसर मिलेंगे, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
चिचोंडी औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट बेचने की प्रक्रिया चल रही है। चूंकि यह एक ग्रामीण इलाका है, इसलिए छगन भुजबल इस औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए तय समय के लिए मौजूदा दर पर छूट देने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट उप-समिति ने इस औद्योगिक क्षेत्र में 50 एकड़ जमीन प्याज प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को रियायती दर पर देने का फैसला किया है। यहां जल्द ही प्याज प्रोसेसिंग इंडस्ट्री शुरू हो जाएगी।
समीर भुजबल ने कहा कि उर्वरक कंपनियों (फर्टिलाइजर कंपनियां) चिचोंडी औद्योगिक क्षेत्र में आने में दिलचस्पी रखती हैं, लेकिन हम यहां प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्री नहीं चाहते हैं। हम स्वच्छ और हरित उद्योग (क्लीन और ग्रीन इंडस्ट्री) पर जोर दे रहे हैं। इसलिए यहां एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री और पावरलूम इंडस्ट्री को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली एक कैबिनेट उप-समिति ने चिचोंडी इंडस्ट्रियल एस्टेट में 50 एकड जमीन प्याज प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को रियायती दर पर देने का फैसला किया है। यहाँ जल्द ही प्याज ग्रोसेसिंग इंडस्ट्री शुरू हो जाएगी।
– समीर भुजबल, पूर्व सांसद
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: गंदे पानी की सप्लाई पर विरोध तेज, एमआईएम नेता हाजी इसहाक का अल्टीमेटम
यह केंद्र सरकार की एक जरूरी योजना है, जिसका मकसद टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, देश भर में 7 बड़े एकीकृत कपड़ा एर्क (Integrated Textile Park) बनाए जा रहे है। जिसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडू, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल है। इन पार्थों की नीथ महाराष्ट्र के अमरावती और मध्य प्रदेश के धार में रखी गई है। मंत्री छगन भुजबल चिचोंडी औद्योगिक क्षेत्र में भी इस परियोजना (प्रोजेक्ट) को लागू करने की कोशिश कर रहे है।