प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Yashwantrao Chavan Open University News: यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी के पहले जॉब फेयर में 375 लोगों को नौकरी मिली है। इनमें से 62 युवाओं को मेले में ही ऑन द स्पॉट अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए, और बाकी ट्रेनी बने।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. संजीव सोनवणे के मार्गदर्शन में और यूनिवर्सिटी और युवा शक्ति फाउंडेशन के सहयोग से, यह मेला यूनिर्वार्सटी हेडक्वार्टर के एग्रीकल्चरल साइंस सेंटर में लगा।
नाशिक, सिन्नर, जलगांव, छत्रपति संभाजी नगर, चाकन, पुणे, कांदिवली, रत्नागिरी, गोवा की 23 जानी-मानी और इंटरनेशनल कंपनियों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए उनके अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे। मेले का इनॉगरेशन यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. जोगेंद्रसिंह बिसेन ने किया।
प्रो-वाइस चांसलर डॉ. बिसेन ने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के हिसाब से शिक्षा और नौकरी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से अपनी नौकरी से मिले अनुभव और स्किल्स से भविष्य में एम्प्लॉयर बनने की भी अपील की। डॉ. सतीश पवार ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी नौकरियां हैं, लेकिन उतने स्किल्ड वर्कर नहीं मिलते।
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बोर्ड की मेंबर डॉ. संजीवनी महाले ने युवाओं से काम करते समय अपना बेस्ट देने की अपील की। इस जॉब फेयर में 18 से 35 साल की उम्र के सभी ब्रांच के उम्मीदवार, जिनमें ITI (सभी ट्रेड), डिप्लोमा, इंजीनियरिंग (इलेट्रिकल और मैकेनिकल), सीएनसी ऑपरेटर और CIPET ग्रेजुएट के साथ-साथ 10वीं, 12वीं और 13वीं में पास और फेल हुए स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इस मौके पर चुने गए कैंडिडेट्स को प्रो-वाइस चांसलर डॉ. जोगेंद्रसिंह बिसेन और मुख्य अतिथि ने अपॉइंटमेंट लेटर दिए। प्रोग्राम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के नाशिक डिवीजनल डायरेक्टर डॉ. एस. आर. निकम ने की और प्रो. कैलाश मोरे ने मॉडरेट किया।
यह भी पढ़ें:-Kumbh Mela की तैयारी तेज, त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेले से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग को रफ्तार
धन्यवाद ज्ञापन अंकुश गोधड़े ने दिया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर भाटू प्रसाद पाटिल, प्रो. गणेश लोखंडे, राजेंद्र वाघ, विक्रमादित्य पवार, गिरीश लाड, वैभव कुलकर्णी और सागर पवार जैसे अन्य लोग भी मौजूद थे।