सुप्रिया सुले (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Latest Update In Hindi: राकांपा शरद पवार पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महायुति सरकार विभिन्न योजनाओं की घोषणा करके सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब इन योजनाओं के लिए उसके पास पैसा नहीं है। राज्य सरकार वित्तीय दिवालियेपन की ओर बढ़ रही है क्योंकि उसके पास विकास कार्यों के लिए कोई धन नहीं है।
सुले दिंडोरी तहसील के खेडगांव में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं के अनावरण और विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि झिरवाल की उपस्थिति में प्रशासन पर हमला बोला।
सांसद सुले ने कहा है कि झिरवाल, हम आपको पार्टी का सदस्य नहीं मानते। आपकी प्रतिवद्धता हमसे अलग है। मैं सरकार के बारे में जो कह रही हूं, उसे ज्यादा गंभीरता से न लें। हमें आपके फैसले से कोई शिकायत नहीं है। सुप्रिया सुले ने मंत्री माणिक कोकाटे का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा और रमी खेलने को लेकर कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सालय, बहुउद्देशीय भवन, सांस्कृतिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सहायता मंत्री नरहरि झिरवाल, सांसद भास्कर भगरे, कादवा फैक्टरी के अध्यक्ष श्रीराम शेटे और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :- नासिक पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान की कड़ी कार्रवाई, असामाजित तत्वों की हो रही जांच
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम विकास अधिकारी थोरात, ढोकरे और राजेंद्र वाघ सहित अन्य कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की। इस कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण महाडिक और योगिता पवार ने किया।