(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Beef Seized In Nashik: महाराष्ट्र के नासिक जिले में अवैध गोमांस तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मंगलवार को नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर 500 किलोग्राम गोमांस जब्त किया, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई एक सूचना के बाद की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक खुफिया सूचना दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगरानी शुरू की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहिल्यानगर से नासिक की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार के चालक ने रोकने के बजाय वाहन भगा दिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस ने कार का पीछा किया। आखिरकार, जेटवानगर के पास राजमार्ग पर उस कार को रोक लिया गया।
तलाशी के दौरान कार्यकर्ताओं को कार में 500 किलोग्राम गोमांस मिला, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान कार में दो लोग सवार थे; कार्यकर्ताओं ने उनमें से शुभम जेजुरकर नामक एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पकड़े गए शुभम जेजुरकर को गिरफ्तार कर लिया और अवैध गोमांस को जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:- Third Mumbai Plan: रायगड-ठाणे में बन रही नई सुपर सिटी, जानें क्या-क्या मिलेगा यहां
हालांकि, इस कार्रवाई के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के विरोध में राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर हटाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और भागे हुए दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई ने अवैध गोमांस तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और बजरंग दल जैसे संगठनों की सक्रियता को उजागर किया है।