प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Agriculture Expo 2026: नासिक अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ सेवा मार्ग की ओर से और गुरुमाऊली अण्णासाहेब मोरे, चंद्रकांत मोरे, आबासाहेब मोरे के गाइडेंस में, 23 से 27 जनवरी तक नासिक के यूथ फेस्टिवल ग्राउंड में वर्ल्ड एग्रीकल्चर फेस्टिवल ऑर्गनाइज किया गया है। इस बारे में और जानकारी देते हुए, आबासाहेब मोरे ने कहा कि यह इस फेस्टिवल का सोलहवां साल है, जो पिछले 15 सालों से रेगुलर ऑर्गनाइज किया जा रहा है, और इस पांच दिन के फेस्टिवल के दौरान, किसानों की खुशहाली बढ़ाने और किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
विधवाओं, विधुरों, तलाकशुदा, आत्महत्या करने वालों, भारी बारिश से प्रभावित किसानों के बच्चों, विकलांगों और दूसरे सभी धार्मिक विवाह चाहने वालों के लिए बड़ा दुल्हन मेला और सामुदायिक विवाह समारोह, सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट के तहत युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार मेला, सरपंच, ग्राम सेवक मंडियाली, साइबर सिक्योरिटी गाइडेंस, किसानों की भलाई के लिए काम करने वालों के लिए कृषि मौली अवॉर्ड, दुर्लभहर्बल दवा प्रदर्शनी जैसी कई अनोखी एक्टिविटीज आयोजित की गई हैं।
पिछले 15 सालों से, लाखों किसान, एक्सपर्ट, सामाजिक संगठन, छात्र, खेती से जुडे प्रोड्यूसर, कंपनियां, रिसर्चर, स्कॉलर लगातार इस वर्ल्ड एग्रीकल्चर फेस्टिवल में आते रहे हैं। पिछले साल, 5 लाख लोग इस फेस्टिवल में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि इस साल, ज्यादा लोग जरूर आएंगे। हर साल की तरह, एंट्री फी है। गुरुमाऊली अण्णासाहेब मोरे ने अब तक महाराष्ट्र और उसके बाहर हजारों किसान मीटिंग करके किसानों को गाइड किया है और किसानों की खुशहाली कैसे हासिल की जाए।
किसान झूठी इज्जत बनाए रखने के लिए कर्ज में डूब जाते है और अपने बेटे-बेटियों की शादी पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद आखिर में सुसाइड कर लेते है। गुरुमाऊली अण्णासाहेब मोरे ने किसान मीटिंग के जरिए इन सभी चीजों पर लगातार गाइड किया है। आज समाज के सामने शादी एक बहुत ही मुश्किल प्रॉब्लम है।
यह भी पढ़ें:-भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, गंगापुर बांध पर गरजा आकाश; सूर्यकिरण एरोबेटिक शो ने मोहा नासिक
इससे निकलने का रास्ता निकालने के लिए 24 जनवरी को विधवाओं, विधुरों और तलाकशुदा महिलाओं के लिए, 25 जनवरी को शादी करने की चाहत रखने वाले सीनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों के लिए, और 26 जनवरी को सभी जातियों और धर्मों के किसानों के बेटे-बेटियों के लिए, और सभी के लिए दुल्हन इंट्रोडक्शन मीटिंग रखी गई है।
पिछले वर्ल्ड एग्रीकल्चर फेस्टिवल में हर साल कई शादियां पूरी हुई है। इसलिए उन्होंने इंटरेस्टेड लोगों से यह भी अपील की है कि वे इस इनिशिएटिव का फायदा उठाने के लिए अपने नजदीकी श्री स्वामी समर्थ केंद्र या दिडोरी के मेन सेंटर या श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ, त्र्यंबकेश्वर से कॉन्टैक्ट करें।