मुंबई के मोर्चे के लिए हजारों कार्यकर्ता नाशिक से रवाना
Nashik News: मतदाता सूची में अनियमितताओं और गड़बड़ियों का विरोध करने तथा उसमें सुधार की मांग को लेकर शनिवार को महाविकास आघाड़ी और मनसे की ओर से संयुक्त रूप से मुंबई में मोर्चा आयोजित किया गया है. इस मोर्चे में नासिक शहर और जिले से बड़ी संख्या में शिवसेना (ठाकरे गुट), मनसे, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के कार्यकर्ता शनिवार सुबह मुंबई के लिए रवाना होंगे.
यह मोर्चा फैशन स्ट्रीट से निकलेगा और इसमें नासिक, मालेगांव, मनमाड, लासलगांव, निफाड, येवला, सटाणा, दिंडोरी, कळवण, इगतपुरी सहित जिले के अन्य तालुकों से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए पहले से ही जगह-जगह बैठकें आयोजित की गई हैं, वहीं नाशिक के विभिन्न चौकों पर मोर्चे के फलक (बैनर) लगाए गए हैं. मोर्चे में शामिल होने के लिए हजारों कार्यकर्ता रेल और निजी वाहनों से मुंबई पहुंचेंगे
शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता डी. जी. सूर्यवंशी ने कहा, मुंबई मोर्चे की योजना के लिए पूर्व में बैठक आयोजित की गई थी. इस मोर्चे में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेने जा रहे हैं. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- Reels के पागलपन ने ली जान, ट्रेन के सामने खतरनाक वीडियो बनाते समय कटकर युवक की मौत
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता सलीम मामा ने कहा, मुंबई में होने वाले इस मोर्चे के लिए जोरदार तैयारी की गई है. बड़ी संख्या में मनसे कार्यकर्ता भाग लेंगे. नासिक से सुबह 8 बजे कार्यकर्ता वाहनों से रवाना होंगे, जबकि मनमाड, लासलगांव, निफाड आदि तालुकों से कार्यकर्ता रेलमार्ग से प्रस्थान करेंगे.