
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Kumbh Development Authority: नासिक वर्ष 2027 में नासिक-त्र्यंबकेश्वर में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभमेले को स्वच्छ, हरित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
कुंभमेला विकास प्राधिकरण के आयुक्त शेखर सिंह ने घोषणा की है कि इस बड़े लक्ष्य की दिशा में 3 जनवरी 2026 से त्र्यंबकेश्वर शहर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा।
उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों और संस्थाओं से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। कुंभमेला विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित समन्वय बैठक में आयुक्त शेखर सिंह बोल रहे थे।
इस अवसर पर निमा के अध्यक्ष आशीष नहार, क्रेडाई के सचिव तुषार संकेलचा, जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ। दयानंद देशमुख सहित विभिन्न महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर होगा विशेष ध्यान आयुक्त सिंह ने बताया कि शनिवार, 3 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत संगम घाट, गौतम तालाब परिसर, वेताल महाराज मंदिर, अखाड़ा पार्किंग, निवृत्ति महाराज चौक और गौतम तालाब पुल जैसे प्रमुख स्थानों पर विशेष सफाई की जाएगी।
इस मुहिम में सरकारी विभागों के साथ-साथ धार्मिक ट्रस्ट, सामाजिक संस्थाएं, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक, ट्रेकिग समूह और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी शामिल किया जाएगा।
संस्थाओं से घाट गोद लेने की अपील स्वच्छ कुंभ के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आयुक्त ने सुझाव दिया कि शहर के कॉलेज और औद्योगिक संस्थान स्वेच्छा से एक-एक घाट ‘दत्तक’ (गोद) लें, ताकि वहां नियमित अंतराल पर स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा, उन्होंने स्वच्छता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों के आयोजन पर भी जोर दिया। आयुक्त सिंह ने सेवाभावी संस्थाओं से अपील की कि वे अभियान में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के लिए आवश्यक सामग्री जैसे झाडू, डस्टबिन, फावड़ा, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और टी-शर्ट उपलब्ध कराने में अपना योगदान दें।
यह भी पढ़ें:-नासिक में भूमि व गौण खनिज राजस्व वसूली तेज, 477 करोड़ का लक्ष्य; विभाग एक्टिव
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में समय-समय पर ऐसी मुहिम चलाने के लिए ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ फंड के माध्यम से
वित्तीय सहायता महत्वपूर्ण होगी।






