
Jaikumar Rawal :महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार रावल (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Investment Hub: महाराष्ट्र के विपणन एवं शिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि राज्य में निवेश के लिए अब नासिक एक सशक्त और भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रहा है। उन्होंने उत्तर महाराष्ट्र के औद्योगिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। वे नासिक दौरे के दौरान व्यापारियों और उद्यमियों के साथ आयोजित संवाद बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इस अवसर पर निमा के अध्यक्ष आशीष नहार, विधायक सीमा हिरे, भाजपा शहराध्यक्ष सुनील केदार, अनाज एवं किराना व्यापारी संघ के प्रफुल्ल संचेती सहित विवेक गोगटे, अजीत सुराणा और सतीश कोठारी जैसे अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मंत्री रावल ने तत्कालीन अमेरिकी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वावलंबी बनना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों के कारण ही भारत वैश्विक परिस्थितियों में मजबूती से खड़ा है। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से वस्त्रोद्योग को आने वाली समस्याओं का भी उल्लेख किया।
व्यापारियों और किसानों पर लगाए गए एक प्रतिशत उपकर के मुद्दे पर प्रफुल्ल संचेती और सुनील केदार द्वारा ध्यान आकर्षित किए जाने पर मंत्री रावल ने इसे गंभीर विषय बताया। उन्होंने संकेत दिया कि चुनाव संपन्न होने के बाद इस संबंध में कठोर और ठोस निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही उत्तर महाराष्ट्र की कृषि उत्पन्न बाजार समितियों की वर्तमान स्थिति पर भी उन्होंने खेद व्यक्त किया।
ये भी पढ़े: फालके स्मारक का अंतरराष्ट्रीय नवीनीकरण, सत्ता में आते ही नासिक को देंगे नई रफ्तार: समीर भुजबल
निमा अध्यक्ष आशीष नहार ने अपने प्रास्ताविक भाषण में विश्वास जताया कि जयकुमार रावल के पास प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विभाग होने से उत्तर महाराष्ट्र में निवेश की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने दावोस बैठक से बड़े निवेश आने की संभावना जताई और आगामी कुंभ मेले के सफल आयोजन की भी उम्मीद व्यक्त की। कार्यक्रम में राजेंद्र अहिरे, वर्धमान लुंकड, सचिन शाह और पारस साखला सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और उद्यमी मौजूद थे।






