प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Corporation: नासिक राष्ट्रीय कुष्ठरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘स्पर्श’ कुष्ठरोग जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर वर्ष 2027 तक ‘शून्य कुष्ठरोग प्रसार’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नासिक मनपा द्वारा आगामी 30 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक शहर में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य समाज में छिपे हुए कुष्ठ रोगियों की समय रहते पहचान करना है। रोगियों को बिना किसी शारीरिक विकृति के तत्काल ‘मल्टी ड्ग थेरेपी’ (एमडीटी) उपचार के दायरे में लाना, संक्रामक रोगियों की खोज कर उपचार शुरू करने से संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सकेगा, जिससे रोग के प्रसार को प्रभावी ढंग से रोका जा सकेगा।
मनपा प्रशासन ने इस अभियान के लिए डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशिक्षित ‘आशा’ कार्यकर्ताओं की विशेष टीमें तैनात की हैं। ये टीमें निम्नलिखित स्थानों पर सक्रिय रहेंगी, निर्माण स्थल (कन्स्ट्रक्शन साइट्स) और लेबर अड्डे। ईंट भट्टे और औद्योगिक क्षेत्र। स्कूल, कॉलेज और महिला बचत समूह, झुग्गी-झोपड़ी और घनी आबादी वाले क्षेत्र।
मनपा आयुक्त मनीषा खत्री और अतिरिक्त आयुक्त करिश्मा नायर के मार्गदर्शन में इस अभियान की व्यापक स्तर पर लागू किया जा रहा है, अभियान के दौरान नागरिक अस्पतालों में विशेष त्वचा रोग शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-कुंभ से पहले नासिक में 8 लेन सड़क की तैयारी, 290 करोड़ का प्रस्ताव; ट्रैफिक जाम से राहत की उम्मीद
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय देवकर, कुष्ठरोग नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा काले और डॉ. योगिता पाटिल (पाटिल) इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे है। प्रशासन ने अपील की है कि यदि शरीर पर किसी भी प्रकार के दाग या सुन्नपन महसूस हो, तो तुरंत जांच करवाएं।