नासिक में 3 सड़क हादसों में 4 की मौत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Accident News: नासिक शहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग स्थानों पर हुई चार दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में 16 वर्षीय किशोर और दो महिला दुपहिया चालक शामिल हैं। नाशिक रोड, उपनगर, सातपुर और भद्रकाली पुलिस स्टेशनों में मृत्यु के मामले दर्ज किए गए हैं।
पहली घटना में सोहेल साजिद बागवान (उम्र 16, गोसावीवाड़ी, नाशिक रोड) बुधवार 3 दिसंबर को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सिन्नरफाटा क्षेत्र गया था। रात लगभग साढ़े दस बजे वह दुपहिया वाहन से लौट रहा था, तभी नासिक से पुणे की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक चारपहिया वाहन ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे जयराम अस्पताल ले जाया गया, जहां आधी रात को डॉ. मेरी गट्टल ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच नाशिक रोड पुलिस स्टेशन में हवलदार सानप कर रहे हैं।
दूसरी दुर्घटना त्र्यंबकरोड स्थित संस्कृति होटल परिसर में हुई। सोमनाथ बाबूराव वडगे (उम्र 35, बेझे फाटा, त्र्यंबकेश्वर) 30 नवंबर की शाम सड़क पार कर रहे थे, तभी त्र्यंबकेश्वर की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सुविधा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार 4 दिसंबर को उपचार के दौरान डॉ. अखिल चौधरी ने उन्हें मृत घोषित किया। सातपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है और हवलदार सूर्यवंशी जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी मानहानि केस: ठाणे कोर्ट में सुनवाई 20 दिसंबर तक स्थगित, महत्वपूर्ण गवाह नहीं हो सके पेश
तीसरी घटना नासिक-पुणे मार्ग पर दत्त मंदिर सिग्नल के पास हुई, जिसमें माई नितिन भोसले (उम्र 52, बालाजीनगर, जेल रोड) की जान चली गई। बुधवार 3 दिसंबर शाम वे अपने बेटे के साथ दुपहिया पर जा रही थीं, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार 4 दिसंबर को डॉ. महेश बनसोडे ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है और जांच हवलदार हिवाले कर रहे हैं।